BannerFans.com
http://fkrt.it/JQ7mSuuuuN
Home » » आप भी पढ़ो networker क़ि कहानि

आप भी पढ़ो networker क़ि कहानि

*हम नेटवर्क  वाले है....*💥💥💥💥💥

हम घूमने भी जाते हैं, फिरने भी जाते है।
हम नेटवर्किग वाले  है , नेटवर्किंग   के सिवाए  कही ना जाते हैं।

ना गाने सुना करते हैं, ना गज़ले सुना करते हैं।
हम नेटवर्क  वाले  हैं, लोगों की परेशानी सुना करते हैं।

टीम के लोगों के दुःख-दर्द  कुछ ऐसे पहचान लेते है।
हम नेटवर्क  वाले  हैं, चेहरा देखकर सब हाल जान लेते हैं।

ना गीता, ना बाइबिल, ना ही क़ुरान पढ़ते है।
हम नेटवर्क वाले  है, Scheme Circular  और Tax Notice पढ़ते है।

ना डिस्को में जाते हैं हम, ना डेट पे जाते हैं,
हम नेटवर्क  वाले है, अक़सर  घर  देर से जाते है।

खुद ही कहानी लिखते है और खुद ही डायरेक्टर होते हैं।

हम नेटवर्क  वाले हैं, हमारे अपने परदे, अपने थिएटर होते है।

हसरतें हूबहू है, खुदा की है,

 लेकिन ख़ुदा नहीं, हम भी बनना इंसान भला चाहते है।

हम नेटवर्क  वाले  है, चाहे कुछ भी हो अपने साथियों  का भला चाहते हैं।

ना खाकी पे एतबार है , ना खद्दर पे इतना भरोसा करते है।

हम नेटवर्क वाले है, लोग हम पे बेहिसाब भरोसा करते है।

हिन्दू भी खड़ा रहता है, मुस्लिम भी खड़ा रहता है।

ये नेटवर्क वालो का दिल है, जहां
इंसानियत भीतर रहती है, मज़हब बाहर खड़ा रहता हैं।

*सभी नेटवर्कर भाइयो को समर्पित*
👌👌👌

0 comments:

Post a Comment

YOUR COMMENTS


Flipkart 2

FaceBook

.