BannerFans.com
http://fkrt.it/JQ7mSuuuuN
Home » » अपनी कमजोरी को स्वीकारो

अपनी कमजोरी को स्वीकारो

आप कितने Dedicated हैं अपने नेटवर्क व्यापार के प्रति....

अगर आप Dedicated हो तो फिर तो आप रोजाना प्लान पर प्लान शो करके लोगों को अपनी टीम का हिस्सा बना रहे होंगे...

अगर आप Dedicated हैं तो आप अपने हर महीने के लक्ष्यों को जरूर प्राप्त कर रहे होंगे...

अगर आप Dedicated हैं तो जरूर आपको यह पता होगा कि पूरे महीने में आप किन किन जगहों पर मिटिंग करने जा रहे होंगे...

अगर आप Dedicated हैं तो मतलब आप जरूर सफल लोगों के बीच पहुंच चुके हो...

अगर ऐसा है तो बहुत अच्छा।। और अगर ऐसा नही है तो इसका मतलब आपका Dedication कमजोर है।। अभी आपको सिस्टम पर विश्वास नही हो पा रहा है...

आपको अपने सिवा सभी लोग गलत नज़र आ रहे हैं। अपलाइन से लेकर कंपनी तक सब आपकी नजर में गलत हैं।। इसलिये आपका मन आपका साथ नही दे रहा...

किसी नियम को मानना तो आपके लिये बहुत मुश्किल है क्योंकि आप बेहद महत्वपूर्ण इंसान हैं और आप पर भला कोई भी नियम कैसे काम कर सकता है...

वैसे एक बात बताती हूँ कि अगर आप मानते हैं कि आप Dedicated हैं तो फिर किसी को बताइये मत आपके कर्मों से दुनिया अपने आप ही जान जायेगी।। वरना भला किस किसको आप बताते फिरोगे कि आप dedicated तो हैं परंतु सफल नही...

अगर सफलता आपसे अभी कोसों दूर है तो अपने Dedication की सही मात्रा को जाँचिए।। क्योंकि जहां Dedication मौजूद है वहां अहम मौजूद नही होता...

हो सकता है कि आपका अहम इतना विशाल है कि आप किसी बात या नियम को अब नही मानेंगे और जो रोजाना करने वाले काम हैं उनको भी नही करेंगे।। लेकिन ऐसा करके क्या होने वाला है...

नेटवर्किंग के अपने नियम है और कंपनी की अपनी रणनीति।। इनको तो आपको अपनाना हि पडेग़ा

सुनने की आदत डालो, उन बातों को जो आपका अपलाइन आपकी तरक्की के लिये बोलता है।। वरना कोई और नही है जो इस व्यापार में आपको आपकी खामियां बताये और उनमें सुधार करवाएं...

आपके सामने दो ही रास्ते हैं या तो आप अपनी मर्जी से चलो या फिर आप किसी की मान लो...

अपनी मर्जी पर चलकर अगर आप सफल हो तो फिर किसी की ना मानो।। वरना किसी गुरु को जरूर ढूंढ लो जिसकी आप मानो....

नमः नारायण

0 comments:

Post a Comment

YOUR COMMENTS


Flipkart 2

FaceBook

.