BannerFans.com
http://fkrt.it/JQ7mSuuuuN
Home » » HELP PLAN से हो जाइए सावधान

HELP PLAN से हो जाइए सावधान

एक नया रिवाज सा शुरू  हो गया है एम एल एम में जिसको कहते है हेल्प प्लान , इसमें बताया तो ये जाता है  की हम पैसा डोनेट   करते है और हमको  कोई डोनेट करता है ,

हेल्प प्लान   का सरताज है  MMM  जिसमें  हजोरो लोगोके  करोड़ो रूपए  डूब गए  और जिन लोगोने  बड़ा पैसा  कमाया वह सलाखोंके  पीछे  है  और जिसका डूबा वह रो  रहे है 

इन दिनों   MMM  दुबारा काफी बार शुरू होक बंद हो गया , और अभी तो  आये  दिन MMM  के जैसे नए  नए हेल्प प्लान खुलते जा रहे है और लोग फस्ते  जा रहे है 

में आपको   बता देना   चाहता हु की जो  भी हेल्प प्लान खुलता है उसका कोई  अस्तित्व होता ही नहीं ,  सिर्फ एक वेबसाइट  होती है जिसकी मूल्य 15000 से 50000  तक की होती है ,  और इसी साइट को दिखाके  ये लोग मार्किट से करोड़ो की लूट मचाते है ,

कौन होते है हेल्प प्लान के मालिक ?
ये वही  निराश लीडर  है जो या तो MMM  के समय जेल की  हवा खाके  आये  हुए है , या फिर   इनके ऊपर हेल्प प्लान में काम करके  जो लाइबलिटी  'liability'  बानी है तो उससे खत्म करने  के लिए  ये लोग प्लान  दाल  देते  है ,

 कुल मिलके अगर  साफ़  सब्दो में कहा जाये तो आज की तारिक  मे  अगर एम एल एम में सभसे आसान काम  है  तो वह है हेल्प  प्लान खोलना , और सभसे  बेवकूफी  वाला काम है तो  वह है हेल्प प्लान में  पैसा डालना ,  क्युकी  यहाँ पैसा डूबना १०० प्रतिशत    निश्चित है ,

धन्यवाद  

0 comments:

Post a Comment

YOUR COMMENTS


Flipkart 2

FaceBook

.