BannerFans.com
http://fkrt.it/JQ7mSuuuuN
Home » » माइक्रोसॉफ्ट खरीदेगा नोकिया कॉर्पोरेशन/नोकिया एवाईजे को

माइक्रोसॉफ्ट खरीदेगा नोकिया कॉर्पोरेशन/नोकिया एवाईजे को

नई दिल्ली: इस माह के अंत में 7.2 बिलियन डॉलर की नोकिया-माइक्रोसॉफ्ट डील खत्म हो जाएगी। नोकिया हैंडसेट की कंपनी नोकिया  एवाईजे माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल एवाईजे के नाम से जानी जाएगी। यह खबर उस समय लीक हुई जब नोकिया ने अपने सेलर्स को मेल भेजकर यह सूचित किया।
एक अंग्रेजी अखबार ने वेबसाइट के हवाले से यह खबर दी है। उसके मुताबिक नोकिया ने फिनलैंड में अपने विक्रेताओं को कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट से उनकी डील जल्दी ही पूरी हो जाएगी। नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट दोनों ने ही कहा है कि उनकी डील इस महीने पूरी हो जाएगी। नोकिया ने इस आशय का मेल भारत में अपने ग्राहकों को भेजा है।
इस मेल में कंपनी ने उन्हें यह जानकारी दी है और कहा है कि उनकी प्राइवेसी पर कोई आंच नहीं आएगी। इसमें यह भी कहा गया है कि ग्राहकों के डेटा को माइक्रोसॉफ्ट भी शेयर करेगा। समझा जाता है कि नोकिया ने एक पत्र में कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ उनका ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद नोकिया कॉर्पोरेशन/नोकिया एवाईजे का नाम बदल कर माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल ओवाई कर दिया जाएगा। यह नाम ही वैट आईडी के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इनवॉयस वगैरह जारी करने के लिए भी यही नाम इस्तेमाल होगा। ओवाईजे फिनलैंड की भाषा में एक संक्षिप्त शब्द है जिसका अर्थ होता है पब्लिक स्टॉक कंपनी। ओवाई का मतलब होता है कॉर्पोरेशन। इस डील के पूरा होने के साथ ही नोकिया कंपनी का अंत नहीं हो जाएगा। कंपनी के कुछ और तरह के काम भी हैं जो चलते रहेंगे। इनमें नेटवर्क उपकरण और Here maps वगैरह के काम हैं। कंपनी का नाम नोकिया बना रहेगा लेकिन यह नाम माइक्रोसॉफ्ट के पास भी रहेगा।

0 comments:

Post a Comment

YOUR COMMENTS


Flipkart 2

FaceBook

.