BannerFans.com
http://fkrt.it/JQ7mSuuuuN
Home » » स्पीक एशिया का मुखिया गिरफ्तार !

स्पीक एशिया का मुखिया गिरफ्तार !

स्पीक एशिया - एम् एल एम् कि दुनिया में ठगी करने में सभसे ज्यादा नाम बनाने वाली कंपनी के मुखिया राम सुमरन पल 

जिसने स्पीक एशिया को सिंगापुर का बता कर लोगो से करोड़ो रुपये ठग  लिए , ये राम सुमरन पल हक़ीक़त में उत्तर प्रदेश का रहना वाला है , लेकिन स्पीक एशिया के दोहरान  ये जा कर मुम्बई में बस  गया था 

और लोगोको हज़ारो करोड़ो का चुना लगाने के बाद इसने कंपनी बंद कर दी , और इसके चेले चपटे लोग आपने आप को speak asian  बताते हुए  स्पीक  एशिया को विदेशी कंपनी बताया करते थे , और जनता  कि आँखों में धूल झोकने के लिए सारा  किया थारा सरकार   पर दल दिए थे 


speak asian  - का बोलना था कि कंपनी तो पैसा बाटना चाहती है पर सरकार   ने इससे बंद करवा दिया

जबकि असलियत में ऐसा कुछ नहीं था, स्पीक एशिया पहले से ही एक झोल प्लान था - लेकिन इसकी पोल मीडिया के  सामने खुल  जाने  के बाद राम सुमरन पल बचने के लिए कंपनी को बंद कर भाग निकला 

 मुम्बई से भाग कर  राम सुमरन पल ने नाम बदल कर  देहरादून  में रहना शुरू  कर दिया था  , लेकिन अभ वोह पुलिस कि हिरासत में है !

बुराई जितनी भी बड़ी क्यों न हो जाये सचाई के सामने घुटने जरुर टेक देती है , हज़ारो करोड़ो को लूट के लोगो कि बेदुआ के साथ आज पंहुचा तो आखिर  सलाखो के ही पीछे ,


जय हिन्द 





0 comments:

Post a Comment

YOUR COMMENTS


Flipkart 2

FaceBook

.