नमस्कार मेरे भारत के देश वासियों , जैसे सभ्को पता है की आने वाले 2014 में लोक सभा के 16वा चुनाव होने जा रहे है , लेकिन जो आज तक के 15 लोक सभा चुनावो में नहीं हुआ होगा वोह इस बार होने की पूरी आशंकाए है !
इसका साफ़ कारण यही है की इस बार के चुनावो में आम इंसान भी बड़े दिल से अपनी रूचि दिखा रहा है , जिसका पूरा श्रेय जाता है सोसिअल मीडिया को ,
अभ इसपर सोचने वाली बात ये है की 80 % लोग जो बड़ी तेजी से किसी पोस्ट को फेसबुक या वत्स -अप पर शेयर करदेते है उन्हें पता ही नहीं होता की आखिर इसमें लिखा क्या है !
चारो और से लोग किसिना किसीको सपोर्ट कर रहे है कोई मोदी को विकल्प मान रहा है तो किसी की पसंद है केजरीवाल तो कोई राहुल गाँधी तो प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता है , बिच बिच में कभी अनना हजारे या बाबा रामदेव भी पार्टी बनाने की बातें करते है और इनकी भी खूब हवा चलती है !
सप्पोर्ट करना और किसीकी पब्लिसिटी करना एक अच्छी बात है और भारतीय नागरिक का हक भी है परन्तु कोई भी पूरी जानकारी नहीं शेयर करता , ये जानना सबके (youth generation - majority using social media) बहुत जरुरी है कि चुनाव हिंदुस्तान में होने है u.s.a में नहीं
u.s.a में दो लोग राष्ट्रपति पढ़ के लिए खड़े होते है और अमेरिकन नागरिक को किसी एक को चुनना होता है पर जहा हम हिंदुस्तान की बात करते है तो यहाँ 543 संसद सीट पर चुनाव होने होते है , और हर चेत्र से संसद के लिए कफ़ि सरे उमीदवार खड़े होते है !
हमें ये पूरी जानकारी रखनी जरुरी है की हम जिस व्यक्ति को सपोर्ट कर रहे है - वोह किस पार्टी से है , उसका चुनाव चीन क्या है , हमरे चेत्र से क्या कोई उमीदवार उनकी पार्टी से लड़ने वाला है भी या नहीं या किसी पार्टी के साथ उनका गढ़बंधन हुआ है हमरे चेत्र में
बाकि आने वाले चुनाव में देश के लिए सही प्रधानमत्री चुनके आये यही अपनी शुभकामनाये है और वोह सही में देश का विकास करे खास कर उस बात पर अमल करे जो चुनाव से पहले कही जाति है यही हम सभ कि उपर वाले से दुआ भी है !
अपना ख्याल रखे
शुरक्षित रहे
जय हिन्द
आपका अपना
विनोद शर्मा