Royal International Pvt.Ltd. Chit रायल इंटरनेशनल शेयर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक चिट फंड कंपनी लोगों के 71 लाख रुपये लेकर गायब हो गई।ठगे निवेशक जब चुंचुड़ा थाने में चिट फंड कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराने गए तो वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई।
इसके बाद मामला गरमा गया और हंगामा शुरू हो गया। कंपनी की तरफ से 25 फरवरी को शरत सरणी में 54 हजार रुपये प्रति माह किराये पर कार्यालय स्थापित गया था। इस कंपनी का मुख्यालय कूचबिहार के दिनहाटा रोड पर बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों को अच्छे रिटर्न का प्रलोभन देकर कंपनी करीब 71 लाख रुपये लेकर फरार हो गई। कंपनी के अचानक बंद होने व किसी भी अधिकारी से मोबाइल पर संपर्क न होने से निवेशक हक्के-बक्के हैं। दोषियों की गिरफ्तारी व रुपये पाने को लेकर निवेशक जीटी रोड पर चक्का जाम करने की योजना बना रहे हैं। निवेशकों का आरोप है कि पुलिस को जानकारी देने के बाद भी वह कार्रवाई नहीं कर रही, बल्कि आरोपियों को भागने का अवसर दे रही है।
सारधा प्रकरण को लेकर पूर्व न्यायाधीश श्यामल सेन की अध्यक्षता में गठित जांच आयोग सोमवार से निवेशकों की शिकायत दर्ज करेगा। उन्हें आयोग के समक्ष प्रमाणित तथ्य देकर बताना होगा कि कितना पैसा जमा किया था।
साथ ही विधाननगर पुलिस कमीश्नरेट भी निवेशकों का प्रमाणिक तथ्य संग्रह करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। चिट फंड कंपनियों पर अंकुश लगाने तथा निवेशकों के हितों की रक्षा करने के लिए बंगाल सरकार विधानसभा के विशेष सत्र में मंगलवार को नया विधेयक पेश करेगी।
क्या आप FAKE ID से परेशान है तो आज हि JOIN करो , NEW CONCEPT LAUNCH
ReplyDeleteFIRST TIME IN MLM HISTORY AAPKO IS SYSTEM EK BHI FAKE ID NAHI MILEGA ,100% SUPPORT FROM DONER , AAPKA PAISA 1 HI LINK ME DOUBLE HOGA , WO BHI GARUNTED ,
WWW.STREWMONEY.COM
MR. SWARAJ - 8421966185
NO FAKE ID IN THIS SYSTEM, ONLY GENUINE PERSON ALLOWED IN THIS SYSTEM , AND GENUINE PERSON REGISTER IN THIS SYSTEMS
• E-PIN CHARGES RS . 500/-
• COMMITMENT AMOUNT RS . 5000 TO RS. 50,000/-
• GET DAILY 5% INTREST ON YOUR COMMITMENT
• GET 10% BINERY INCOME
• GET DIRECT AND REFFEREAL 10% INCOME
• ACTIVE MOBILE NO IS COMPULSOUR AND IT WILL NOT BE CHANGED
WWW.STREWMONEY.COM
GOLDEN OPPORTUNITY FOR ALL LEADER JUST LAUNCH BOOK YOUR TOP POSTION NOW , NO ANY ONE REGISTER MEMBER SAY TO YOU, I DON’T KNOW WHO REGISTER MY ID, ASK MY SPONSER, OR REJECT MY ID , AND SWITCH OFF MOBILE NO OF REGISTER MEMBER.VERY GENIUNE PLAN AND FPROFITABLE PLAN
YOU WANT TO PURCHASE E-PIN OF RS 500/- AND AFTER THAT YOU REGISTER
FOR MORE DETAILS CALL ME
MR. SWARAJ - 8421966185