प्रिय प्रतिभागियों ... मैं, आपका एलेग्जेंडर हंस, भारत से जुड़ने वाले सभी मददगार प्रतिभागीयों का तहेदिल से आभारी हूँ .. मुझे भारत में सफलता का पूरा यकीन तो पहले से ही था पर सच मानो इतनी विशाल अकल्पनीय सफलता से तो मैं स्तब्द हूँ और इसका श्रेय मैं हर उस प्रतिभागी को देता हूँ जो हमारी इस मुहीम में हम पर भरोसा करके हम से जुड़े हैं ... आपने महसूस किया होगा की हम हमारे सिस्टम को कितनी श्रेष्टता से चला रहें हैं ... सिस्टम को ज्यादा से ज्यादा मज़बूत और खामी रहित बनाने का हमारा निरंतर प्रयास जारी रहेगा ... और इसी प्रयास में हम कुछ नयी सुविधाएँ हमारे सॉफ्टवेर में जल्द ही जोड़ रहें हैं ... इसके अलावा कुछ नए कानून भी जोड़े जा रहें जिससे की सिस्टम और भी ज्यादा सुचारू रूप से चलेगा ... मुझे पूर्ण विश्वास है आप सभी लोगों को ये नय जोड़ बहुत पसंद आयेंगे और बहुत सराहएंगे l
1. मोबाइल नंबर बंद रहने की हमे बहुत शिकायतें आ रही हैं इसलिए अब आपकी प्रोफाइल में, जल्द ही, एक अतिरिक्त मोबाइल नंबर भी भर सकने की व्यवस्था की जा रही है और अब हर प्रतिभागी को अपना एक अतिरिक्त मोबाइल नंबर (जो हमेशा चालू रहे) भी देना अनिवार्य होगा यानि की अब हर हेल्प ऑर्डर्स पर प्रतिभागी के दो मोबाइल नंबर्स दिखेंगे ताकि प्रतिभागी को एक दुसरे से संपर्क करने में सुविधा हो l अगर इसके बावजूद भी अगर किसी भी प्रतिभागी के खिलाफ फ़ोन नंबर काम नहीं करने की शिकायत आई तो उसे २ चेतावनी दी जाएगी और उसके बाद सिस्टम से हटा दिया जायेगा l
2. मदद मिलने के बाद अगर कोई आदमी ६ घंटो के अन्दर मदद मिलने का कन्फर्मेशन नहीं करता है तो उसकी मेम्बरशिप हमेशा के लिए हटा दी जाएगी l
3. मदद करने का commitment सोच समझ कर और अपने सामर्थ के अनुसार ही करें क्योंकि अगर एक बार आपने commitment कर दी तो उसको निभाना एकदम अनिवार्य है ... अगर कोई प्रतिभागी अपने committment को किसी भी वजह से नहीं निभाता है तो उससे मदद मांगने वाले प्रतिभागी को मदद मिलने में देरी होती है l इसलिए 1st May से अगर कोई प्रतिभागी अपने commitment को नहीं निभाता है तो उसके कंप्यूटर के IP Address से लॉग-इन होने वाले और सेम बैंक डिटेल्स वाले सभी मेम्बर एकाउंट्स को हमेशा के लिए हटा दिया जायेगा l
4. अगर कोई प्रतिभागी दुसरे प्रतिभागी के साथ किसी भी तरह की धोखाधडी करता है तो भी उसके कंप्यूटर के IP Address से लॉग-इन होने वाले और सेम बैंक डिटेल्स वाले सभी मेम्बर एकाउंट्स को हमेशा के लिए हटा दिया जायेगा l
5. अगर आप के द्वारा स्पांसर किये हुवे प्रतिभागी को उपरोक्त वजहों से हटाया जाता है तो उसका असर आप पर भी पड़ेगा और अपने प्रतिभागी की तरफ से आपको पीड़ित प्रतिभागी से लिखित माफ़ी मांगनी होगी और ऐसा नहीं करने पर आपके अकाउंट तो भी तुरंत ससपेंड कर दिया जायेगा (माफ़ी की कॉपी ईमेल द्वारा सिस्टम को भेजना होगा) l
मुझे सत प्रतिशत विश्वास है की आप उपरोक्त घोषणाओं से बहुत खुश हुवे होंगे l
एक बात और … हम बहुत जल्दी न सिर्फ ASIA के कई देशों में बल्कि पुरे विश्व में हमारे सिस्टम को Liberty Reserve द्वारा लांच करने जा रहें है l पूरी जानकारी का कुछ दिन इंतज़ार करिए l
आपका अपना,
एलेग्जेंडर हंस