Home »
» संजीव कपूर ने बनाई डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी
खाना खजाना के जरिये घरों में पैठ बनाने वाले मास्टर शेफ संजीव कपूर भी एमएलएम कंपनी चला रहें हैं। उनकी कंपनी का नाम है "Wonder Chef" है जो की रसोई में काम आने वाला सामान बेचती है। अभी तक उनकी कम्पनी से 10000 से अधिक महिलाऐं जुड़ चुकी हैं, और वे अगले तीन सालों में 50000 महिलाओं को जोड़ने की तैयारी कर रहें हैं। वंडर शेफ होम अप्लायंसेज के प्रबन्ध निदेशक रवि सक्सेना ने बताया की यह महिलाओं को वित्तीय आज़ादी देने की एक कोशिश है।
सक्सेना के मुताबिक यह कारोबार पूरी तरह से महिलाओं के लिए है। अब तक 500 कस्बों की 10000 महिलाएँ इससे जुड़ चुकी हैं। अगले तीन सालों में इस बिजनेस को फैलाकर हमारी 50 हजार महिलों को आज़ादी देने की योजना है। जिसमे रिटेल,मल्टी लेवल, डीटीएच आदि शामिल है। उन्होंने बताया की विभिन्न डिपार्टमेंटल स्टोर में हमारे 50 आउटलेट्स मोजूद है। सक्सेना के मुताबिक कंपनी का कारोबार 55 करोड़ रुपए है। और अगले तीन सालों में इसे 150 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
0 comments:
Post a Comment
YOUR COMMENTS