BannerFans.com
http://fkrt.it/JQ7mSuuuuN
Home » » आपको सोचना है फैशला लेने के लिए आप स्वतंत्र है

आपको सोचना है फैशला लेने के लिए आप स्वतंत्र है


जिस व्यक्ति ने अगर काम की शुरुआत नहीं किया है, तो उसे अंजाम के बारे में सोचने का अधिकार नहीं है। आपने काम में महत्वपुर्णता पाने के लिये आपको वर्तमान पर ही केन्द्रित रहना सीखना होगा. वर्तमान ही तो वास्तिवकता है.यही आप पहचान सकते है की क्या आप अपने समय का पूरा उपयोग कर पा रहे है ?
 कल,,परसों,,या अगले महीने क्या होगा ऐसे विचार करने का अर्थ है भविष्य की चिंता करना.


याद रक्खे की चिंता कभी भी आपका भला नहीं करती यह आपकेलिए तनाव की वजह बन सकती है.किसी भी काम की शुरुआत करने के लिए हर पल शुभ होता है बसरते आप विस्वशी बने

जब तक आपका उद्देश्य आपका साफ़ ना हो तब तक किसी भी काम को नहीं करना चाहिए , बिना सोचे समझे किसी भी काम की शुरुआत सिर्फ और सिर्फ नुकशान ही देती है ज़रा सोचे अगर आप की शादी होती है और आपके ऊपर ज़िम्मेदारी एकदम से बढ़ जाती है तब क्या  करते है आप उस वक़्त करते है किसी भी तरह से अपने परिवार का भरण पोश्रण कियूं की वो आपका परिवार है आप का कर्तव्य बनता है , डाक्टर का क्या फ़र्ज़ बनता है हर हाल में अपने मरीज़ का सही इलाज़ करना जिससे उसकी ज़िंदगी बचाए जा सके , एक पिता का क्या फ़र्ज़ बनता है अपने बेटे के प्रति की उनका बेटा  किसी गलत संगत में ना पढ़ जाए उसके भविष्य की चिंता बढ़ जाती है मेरे दोस्त उद्धरण तो बहुत है लेकिन इतना ही सोच  लो की नेटवर्क बिज़नस में आने के बाद आपका किया फ़र्ज़ बनता है ये लिखने की बात नहीं है 

0 comments:

Post a Comment

YOUR COMMENTS


Flipkart 2

FaceBook

.