एन मार्ट द्वारा IBN7 न्यूज़ चैनल व पैपर में जारी सूचना एवं Nmart लीडर्स की जानकारी के अनुसार एन मार्ट फिर से चालू होने जा रहा है Nmart जल्द ही अपने बंद पड़े १५० रिटेल मार्ट में से ३२ को पहले चरण में चालू करने की योजना बना रहा है साथ ही एन मार्ट की ऑफिसियल वेबसाइट भी चालू होगी इस खबर से N mart के सभी मेंबर्स और लीडर्स में ख़ुशी की लहर दोड गई है
ये है समाचार पत्रों में प्रकाशित सुचना :-
आदरणीय एनमार्ट के सभी सदस्य,बिज़नेस एसोसिएट, फ्रेन्चाइजी, माल ओनर्स, वेंडर्स एवं सभी शुभचिंतकों व मित्रों
आप सभी के सह्रदय सहयोग और विश्वास के बलबूते एन्मार्ट पुनः अपना पदार्पण कर पाया है और फिर वही रुतबा पाने में सक्षम हुआ है। एन्मार्ट अपने सभी सदस्य का ह्रदय से आभारी है। जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में अपने धैर्य का परिचय दिया और साबित किया कि एनमार्ट आप सभी के दिलों का हिस्सा है।
जैसा कि आप सभी को विदित है कि कुछ माह में एनमार्ट ने कई मिथ्या अफवाह और संकट के कठिन दौर का का पूरे आत्मबल के साथ सामना किया और कम्पनी की पुर्ण पारदर्शिता और ईमानदारी से बनी कार्यप्रणाली की पुष्टि की है जिसके लिए एनमार्ट कुछ खास बातों पर रौशनी डालना चाहेगा।
एन मार्ट का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को लाभ पहुँचाना है जिसके लिए एन मार्ट डिस्काउंटेड कीमतों पर फ़ास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स की बिक्री कर अपनी लाभ की मार्जिन घटाकर विभिन्न स्कीमो के जरिये उसी लाभ को उपभोक्ताओ तक हस्तांतरित करता है। इस दोरान एनमार्ट किसी ऐसी स्कीमों में भाग नहीं लेता जो कानून द्वारा निषेध हो।
भारत भर में एनमार्ट के 150 मॉल है जो की सम्बंधित विभागों से विभिन्न लाइसेंस प्राप्त करने के पश्चात् ही बिज़नेस संचालित कर रहा है।
और तो और एनमार्ट सदैव कानूनी दायरे में रहकर पूरे नियम व कायदे के साथ व्यापार करता है और भविष्य में भी करता रहेगा।
एनमार्ट और उसके सभी सदस्यों के लिए हर्ष की बात है कि एनमार्ट के सभी बैंक अकाउंटस,वेबसाइट्स और मॉल शीघ्र ही आपकी सेवा में हाजिर रहेंगी। एनमार्ट अपने कदम अब भविष्य की प्रगति की और बड़ा रहा है।
हमें उम्मीद है की आप आगे भी इसी तरह एनमार्ट पर भरोसा कायम रखेंगे और एनमार्ट प्रगति के सहभागी बनेंगे। एनमार्ट आपकी उम्मीदों पर अवश्य खरा उतरेगा।
वितरकों भारतीय कानून के प्रति वचनबद्ध
एनमार्ट रिटेल्स
आदरणीय एनमार्ट के सभी सदस्य,बिज़नेस एसोसिएट, फ्रेन्चाइजी, माल ओनर्स, वेंडर्स एवं सभी शुभचिंतकों व मित्रों
आप सभी के सह्रदय सहयोग और विश्वास के बलबूते एन्मार्ट पुनः अपना पदार्पण कर पाया है और फिर वही रुतबा पाने में सक्षम हुआ है। एन्मार्ट अपने सभी सदस्य का ह्रदय से आभारी है। जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में अपने धैर्य का परिचय दिया और साबित किया कि एनमार्ट आप सभी के दिलों का हिस्सा है।
जैसा कि आप सभी को विदित है कि कुछ माह में एनमार्ट ने कई मिथ्या अफवाह और संकट के कठिन दौर का का पूरे आत्मबल के साथ सामना किया और कम्पनी की पुर्ण पारदर्शिता और ईमानदारी से बनी कार्यप्रणाली की पुष्टि की है जिसके लिए एनमार्ट कुछ खास बातों पर रौशनी डालना चाहेगा।
एन मार्ट का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को लाभ पहुँचाना है जिसके लिए एन मार्ट डिस्काउंटेड कीमतों पर फ़ास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स की बिक्री कर अपनी लाभ की मार्जिन घटाकर विभिन्न स्कीमो के जरिये उसी लाभ को उपभोक्ताओ तक हस्तांतरित करता है। इस दोरान एनमार्ट किसी ऐसी स्कीमों में भाग नहीं लेता जो कानून द्वारा निषेध हो।
भारत भर में एनमार्ट के 150 मॉल है जो की सम्बंधित विभागों से विभिन्न लाइसेंस प्राप्त करने के पश्चात् ही बिज़नेस संचालित कर रहा है।
और तो और एनमार्ट सदैव कानूनी दायरे में रहकर पूरे नियम व कायदे के साथ व्यापार करता है और भविष्य में भी करता रहेगा।
एनमार्ट और उसके सभी सदस्यों के लिए हर्ष की बात है कि एनमार्ट के सभी बैंक अकाउंटस,वेबसाइट्स और मॉल शीघ्र ही आपकी सेवा में हाजिर रहेंगी। एनमार्ट अपने कदम अब भविष्य की प्रगति की और बड़ा रहा है।
हमें उम्मीद है की आप आगे भी इसी तरह एनमार्ट पर भरोसा कायम रखेंगे और एनमार्ट प्रगति के सहभागी बनेंगे। एनमार्ट आपकी उम्मीदों पर अवश्य खरा उतरेगा।
वितरकों भारतीय कानून के प्रति वचनबद्ध
एनमार्ट रिटेल्स
0 comments:
Post a Comment
YOUR COMMENTS