BannerFans.com
http://fkrt.it/JQ7mSuuuuN
Home » » ALL HIT DEALS के लीडर की गिरफ़्तारी शुरू

ALL HIT DEALS के लीडर की गिरफ़्तारी शुरू


 मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में  रविवार को ऑफिस बंद कर फरार हुए एक और डीलर को नीलगंगा पुलिस ने ऋषिनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ऑल हिट डील के नाम से सैकडों लोगों को आईडी बेची थी। उससे पुलिस को करीब एक करोड़ रुपए के लेन-देन का हिसाब मिला है।

सीएसपी विजय डावर के मुताबिक ऋषिनगर निवासी हितेश जायसवाल ऑल हिट डील की फ्रेंचाइजी लेकर प्रियदर्शनी चौराहे पर स्थित सनशाइन टॉवर से आईडी का कारोबार कर रहा था। घर बैठे हजारों रुपए महीना कमाने के चक्कर में सैकड़ों लोगों की तरह ऋषिनगर एक्सटेंशन के नीरज शुक्ला ने नंवबर 2012 में उसे 84 हजार रुपए देकर 12 आईडी ली लेकिन मासिक रुपए देने की जगह जायसवाल उसे भी टरकाता रहा और फिर ऑफिस बंदकर भाग गया।

पता चलने पर शुक्ला ने सोमवार को प्रकरण दर्ज कराया तो जायसवाल को उसके घर से गिरफ्त में ले लिया। तलाशी में उसके पास से आईडी से संबंधित करीब एक करोड़ रुपए का हिसाब मिला है। उससे आईडी संचालकों का पता चलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

1 comments:

  1. nischit taur par MD TAPAS RAI,MD SUNIL JAIN,ZONAL HEAD NEERAJ JAIN,LEADER CHIRAG BHANDARI,LEADER KULVINDER,BIGGEST LEADER AND FRAUDIER AND CHEATER VIPIN KUMAR KO GIRAFTAR KIA JANA AAWASYAK HAI.
    NIRMAL CHAUDHARY

    ReplyDelete

YOUR COMMENTS


Flipkart 2

FaceBook

.