BannerFans.com
http://fkrt.it/JQ7mSuuuuN
Home » » आपलोगों के द्वारा मुख्या चुनाव

आपलोगों के द्वारा मुख्या चुनाव


अपने देश को स्ट्रोंग सिस्टम की बहूत जरूरत है, जो हम सब को मिलकर मुख्य चुनाव आयोग को साथ देना होगा  ......... !
दोस्तों,
जय हिंद,
आप सभी मिडिया दोस्तों के द्वारा अपने देश के मुख्या चुनाव आयुक्त को सलाह देना चाहता हूँ, कोई भी नेता को चुनाव लड़ने के टिकिट देने से पहले ही पुलिस द्वारा आचरण सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद ही चुनाव लड़ने के लिए इजाजत देनी चाहिए, कोई भी अपराधी को जब तक न्यायालय, उच्च नयायालय या सर्वोच्च नयायालय के द्वारा निर्दोष होने की आदेश ना जाता है तबतक ऐसे किसी भी नागरिक को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं देनी चाहिए.
अभी तक बहूत सरे अपराधी जेल से चुनाव जीतकर बहार आ जाता है, और हम पर शासन करने लगता है. यह अपने पैसे की ताकत और नागरिक को डरा कर जीत जाते है.
आपलोगों के द्वारा मुख्या चुनाव आयुक्त से सदर अनुरोध है की यदि यह सलाह उचित है तो इसको लागु करने का कष्ट करे तथा इसके अतिरिक्त कुछ और बातें :

जो व्यक्ति वोट नहीं देता है उसके लिए भी यह कानून बहूत कठोरता के साथ यह लागु होना चाहिए। दूसरो को सुधारने से पहले अपने आप को सुधारना बहूत जरूरी है।
1) उसके बिजली काट देना चाहिए!
2) बैंक खता बंद कर देना चाहिए!
3) फोन कनेक्सन काट के नयी नहीं मिलना चाहिए!
4) भारत के प्रत्येक भारत निवाशी को कही से भी वोट डालने का नियम होना चाहिए, क्योंकि अब इन्टरनेट का जमाना है!
5) वोट डालने के बाद, वोट डालने का स्लिप मिलना चाहिए तथा इसकी मान्यता अगले नजदीकी वोट तक होना चाहिए, इस वोट स्लिप के फोटो कॉपी सत्यापन के साथ ही, उपरोक्त काम के सहित अन्य काम होना चाहिए।
हर वोट हमारे लिए बहूत मूल्य रखता है।
क्योंकि हम सब को मिलकर नए और स्वक्ष भारत का निर्माण करना है।
जहा तक हो सके, निर्दलिए और योग्य नेता को ही वोट देना है। क्योंकि पुराने कुछ नेता गलत काम करने के लिए एक्सपर्ट हो चुके है. हर नेता दुसरे नेता पर आरोप लगता है की हम सही है और दूसरा गलत है। बेहतर भारत के लिए निर्दलिए और नए योग्य नेता की जरूरत है।
बिना डर के भक्ति नहीं होती है, ना बिना वरदान के भक्ति होती है। डर जिससे डर भी डरे, वरदान जिससे प्रत्येक को अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करे...........!!!!!
जय हिंद - जय भारत
आप सभी का एक दोस्त
जय शंकर मिश्रा
मोबाइल : 7503051122
E - mail : uniquevision07@gmail.com

0 comments:

Post a Comment

YOUR COMMENTS


Flipkart 2

FaceBook

.