BannerFans.com
http://fkrt.it/JQ7mSuuuuN
Home » » पुलिस टीम ने मुनाफाखोर कंपनी पर लगाये ताले

पुलिस टीम ने मुनाफाखोर कंपनी पर लगाये ताले

झारखण्ड के साहेबगंज के चिटफॅंड कंपनियों पर छापामारी, आठ आफिस सील

लोगों को झूठा दिलासा देकर रकम को कम समय में दोगुना करने के गोरखधंधा में लिप्त गैर बैकिंग चिटफंड कंपनियों के दफ्तर में सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से गठित टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। 

डीसी अशोक कुमार शर्मा व एसपी ए विजयालक्ष्मी के निर्देश में सदर अनुमंडल पदाधिकारी महेश कुमार संथालिया व सदर डीएसपी शशि भूषण के नेतृत्व में आधा दर्जन मजिस्ट्रेट व नगर थाना, मुफस्सिल थाना व जिरवाबाड़ी ओपी थाना के दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व जवानों की पांच टीम बनायी गयी थी. इन टीमों ने शहर के भरतीया कॉलोनी, पुरुषोत्तम गली के सामने, गांधी चौक सहित कई स्थानों पर स्थित नन बैंकिग कंपनी के दफ्तर पर छापामारी की.

इस क्रम में अधिकारियों ने गांधी रोड स्थित आपारूपा कंपनी व कॉलेज रोड स्थित गुहा कॉम्लेक्स में टॉवर ग्रुप के दफ्तर से महत्वपूर्ण दस्तावेज को जब्त किया. जबकि गांधी रोड स्थित आपारूपा, कॉलेज रोड स्थित एडेन, आर्यन, भारतिया रोड स्थित फेमस, गल्र्स हाई स्कूल के समीप स्थित कोस्तव सहित कुल आठ नन बैंकिग कंपनी के दफ्तर को मजिस्ट्रेट ने सील कर दिया.

छापामारी के क्रम में सदर एसडीओ महेश कुमार संथालिया, सदर डीएसपी शशिभूषण, सदर इंस्पेक्टर पीएन तिवारी, जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी राजेंद्र राम, एएसआई मुकेश सिंह, सत्यनारायन प्रसाद, सराफत खान, बीपी राय, एके सिंह, एमके सिंह, मजिस्ट्रेट के रूप में ब्रज कुमार मल्लिक, प्रवीण किस्पाटो, रमन कुमार सिंह, संतोष सिंह, मिथिलेश सिंह सहित दर्जनो पुलिस के जवान शामिल थे .,

जय हिन्द 

0 comments:

Post a Comment

YOUR COMMENTS


Flipkart 2

FaceBook

.