हिंदुस्तान के तमाम नेत्वोर्केर भाइयो को नमस्कार और एम् एल एम् एकता के संपादक साहेब और पाठको को प्यार भरा प्रणाम ,
मेरे दोस्तों आज हम बात करेंगे किसी एम् एल एम् कंपनी में लीडर की भूमिका क्या होती है ?
तो पहले तो ये बता दू की चाहे कंपनी एम् एल एम् हो या ट्रेडिशनल/TRADITIONAL - किसी भी जगह
ये डिपार्टमेंट जरुरी होते है - जैसे की
1. ADMIN
2. MANAGEMENT
3. ACCOUNTS
4. R n D
5. ADVERTISING
6. LEGAL DEPARTMENT
7. SALES / MARKETING
इन सात डिपार्टमेंट से एक मात्र सेल्स वह मार्केटिंग का सिर्फ डिपार्टमेंट ऐसा होता है जो कंपनी में पैसा लेकर आता है और बाकि के छे डिपार्टमेंट सिर्फ पैसा खर्च करते है !
जिनको ये बात पहले शायद पता नहीं थी तो वोह भी इस बात को गहराई से सोच सकते है और गर्व करे आपने आप पर की हम सेल्स डिपार्टमेंट में कम करते है !
जब बात सेल्स की आती है तो एम् एल एम् कंपनी की शुरुवात जब होती है , तभी किसी भी प्रकार की कंपनी को चलना सिर्फ लीडर के हात में हो ता है !
एक लीडर ही पूरी तरीके से नि-दर हो कर आपनी खुद की फेस वैल्यू से मार्किट में धंदा जमता है !
जैसे एक बूंद पानी की क्या कीमत है ?
ये तो प्यास आने पर मालूम चलता है - अगर वही बूंद पानी नदी में डालो तो , दिखाई भी नहीं देगा , अगर कमल पर डालो तो मोती जैसा दिखेगा , अगर शांघ पर डालो तो हीरे जैसा चमकता रहेगा
उसी तरह लीडर तो एक बहुत बड़ी भूमिका निभा जाता है - पर कभी गलत सिस्टम वाली कंपनी में कम कर लीडर आपनी फेस वैल्यू ख़राब कर बैठता है ,
सही सिस्टम चुने , सही कंपनी में शुद कम करे - आपना आपना सुझाव comment box पर जरुर लिखे
आपना ख्याल रखे
शुरक्षित रहे
जय हिन्द
विनोद शर्मा, मुंबई
wow zabardast !
ReplyDeleteSharma sir mai apse bat karna chahta hu.-rohit-9998219861
ReplyDelete9004344807
ReplyDelete