BannerFans.com
http://fkrt.it/JQ7mSuuuuN
Home » » माँ पर ध्यान दो - पैसे तो आपने आप आएंगे

माँ पर ध्यान दो - पैसे तो आपने आप आएंगे

माँ की दवाई का खर्चा, उसे मज़बूरी लगता है
उसे सिगरेट का धुंआ, जरुरी लगता है ||
फिजूल में घुमता है , दोस्तों के साथ इधर-उधर
बगल के कमरे में, माँ से मिलना, मीलों की दुरी लगता है ||
वो घंटों लगा रहता है, फेसबुक पे अजनबियों से बतियाने में
अब माँ का हाल जानना, उसे चोरी लगता है|
खून की कमी से रोज मरती, बेबस लाचार माँ
वो दोस्तों के लिए, पार्टी का इन्तजाम, पूरा रखता है ||
वो बड़ी कार में घूमता है , लोग उसे रहीस कहते है
पर बड़े मकान में , माँ के लिए जगह थोड़ी रखता है ||
माँ के चरण देखे , एक अरसा बीता उसका …

अब उसे बीवी का ख्याल माँ से ज्यादा जरुरी लगताहै


अपने ध्यान को पैसे से हटा कर इस बात पर लगाओ की आप माँ का ध्यान किस तरह दे   पाते हैं उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति में, पैसे तो अपने आप आयेंगे ..

0 comments:

Post a Comment

YOUR COMMENTS


Flipkart 2

FaceBook

.