फाइनेंस के नाम पर साईं प्रसाद समूह की एक नहीं बल्कि दो कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी का एफआईआर दर्ज हुआ है। एएसपी अजय कुमार साहनी ने गुरुवार देर शाम बर्रा में साईं प्रसाद ग्रुप आफ कंपनीज के दफ्तर में छापा मारा वहां से जरूरी कागजात कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने अपना ताला जड़ दिया। ताकि कोई गड़बड़ न हो सके।
अफसरों का कहना है कि दोनों नामजद कंपनियों के फरार निर्देशकों की तलाश में पुलिस टीमें मध्य प्रदेश और दिल्ली भेजी गई हैं। इधर, कोर्ट ने पकड़े गए दोनों आरोपी निदेशकों को 24 घंटे के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है। इसके बाद इस गोरखधंधे में शामिल और लोगों और कारोबार के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। एसएसपी यशस्वी यादव ने बताया कि साई प्रकाश और साईं फाइनेंस ग्रुप दोनों ही एक दूसरे से जुड़े हैं। आपसी विवाद के बाद एक निदेशक ने साई प्रकाश नाम से कंपनी बनाई है।
इन दोनों ही कंपनियों के खिलाफ गोविंद नगर थाने में दो अलग अलग एफआईआर दर्ज है। इसमें दोनों ही कंपनियों के नाम हैं। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए पुष्पेंद्र सिंह बघेल और धर्मवीर सिंह तोमर की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए गोविंद नगर पलिस ने कोर्ट में अर्जी दी थी। दि्ल्ली से आए आरोपियों के वकीलों ने पीसीआर का जबरदस्त विरोध किया। पुलिस औऱ सरकारी वकील के पक्ष को गंभीरता से सुनने के बाद आरोपियों को 24 घंटे की पीसीआर दी है।
एसएसपी के मुताबिक पुष्पेंद्र और धर्मवीर के साथ धोखाधड़ी के धंधे में और कौन कौन लोग शामिल हैं किसका क्या क्या रोल है। कंपनी का जाल देश के किन किन राज्यों में फैला है। इस काले कारोबार में क्या कोई विदेशी भी शामिल है। इस बिंदुओं पर आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ होगी। अब तक दोनों कंपनियों के सात निदेशकों के बारे में पता चला है।
फरार निदेशकों का पता मध्य प्रदेश का है पर यह लोग दिल्ली में बसे हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें मध्यप्रदेश और दिल्ली भेजी गई हैं।
एसएसपी का कहना है कि अगर पूर्व आईएएस या अन्य किसी अफसर अथवा नेता की इस धंधे में मिलीभगत उजागर हुई तो उनपर भी कार्रवाई होगी। यदि पुष्पेंद्र के न्यूज चैनल में इस काली कमाई से पैसा लगा होदा तो गाज चैनल पर भी गिरेगी। आपको बता दें कि पु्ष्पेंद्र न्यूज चैनल खबर भारती के मालिक हैं।
सूत्रों की मानें तो पुलिस कंपनी के संचालत बाला साहेब तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बता दें कि मंगलवार को गोविंदपुर पुलिस ने पुष्पेंद्र सिंह बघेल और धर्मवीर सिंह को एक सिपाही के शिकायत पर पकड़ा था। पुलिस का मानना है कि कंपनी ने देश के कई भागों में अपनी जड़े फैला रखी हैं। एफडी कराने और प्लाट दिलाने के नाम पर रकम तीन साल में दोगुनी करने के नाम पर जनता से करोड़ों रुपये ठग रखा है। पुलिस के मुताबिक सांई प्रसाद कंपनी के मुख्य संचालक बाला साहेब के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है जो कि इस वक्त पुणे में हैं। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
0 comments:
Post a Comment
YOUR COMMENTS