आज के दिनों में एम् एल एम् कही तो आइसे इन्वेस्टमेंट वाले प्लान से घिरा हुआ है जहा प्लान कुछ इस तरीके से समझाया जाता है की - इतना डालोगे /लगाओ तो इतना मिलेगा , बस !
सब लग -भाग आभी जानने लगे है की आइसे प्लान की अयु बड़ी कम होती है - उसके प्रश्चात भी एक जुवा समझ कर खेल लेते है , ये सोच कर की ' चली तो चाँद तक वरना शाम तक'
पर आइसे में कुछ इस पारकर की कंपनी या प्लान है जहा पर आपको कोई वादा तो नहीं किया जाता , पर ये दावा भी नहीं है के कंपनी से आप कुछ हासिल भी कर पाओगे
मतलब नहीं समझे - तो समझये आज कल हो ये रहा है की जहा इंसान ये सोच रहा है की इतना डालकर इतना मिलता है तो क्यों ना ईमानदारी से अच्छी कंपनी में कम करू ?
पर आपकी ये सोच गलत साबित हो सकती है - क्युकी 25,000 रूपए मात्र पर शुरू हो जाती है एम् एल एम् कंपनी , जी हां आपने सही पढ़ा मात्र 25,000 रूपए
भाइयो बहुत ही जल्द सरकार की गॉइड-लाइन एम् एल एम् पर लागु हो जाएगी - आप देख रहे होंगे दिन प्रति दिन किसी एक कंपनी का खुलासा होते जा रहा है , ऐसे में बिलकुल सही कंपनी का चुनाव करे किसी ज्यादा के लालच में आकर या तो आप आपना पैसा डुबाओगे ये आपना निकल लिए तो और दस को ले डूबोगे
वोह कैसे - तो सुनिए आज अगर आपको एम् एल एम् कंपनी का मालिक बनना है तो एक वेबसाइट खरीदो जो 15,000 तक बढ़िया बनके मिलती है ! इसके बाद दो कुर्सी एक टेबल और 5000 रूपए में आपको इतना एम् एल एम् का सामान मिल जाता है जिसमें आप आराम से 25 - 50 जोइनिङ्ग तो निकल ही सकते हो
आभी आप ये सोच रहे होंगे की अगर आपको एक पान की दुकान या सब्जी का ठेला भी डालना हो तो इससे ज्यादा खर्च हो जाता है , रिक्शा वाले भी इससे ज्यादा पूंजी लगा देते है !
पर क्या करे गलती तो कंपनी खोलने वाले की है नहीं , वोह तो आपना धंदा कर रहा है , गलती तो हम लोगो की है - जो सभ कुछ आपनी आँखों से देखने के बावजूत भी ऐसी कंपनी का साथ देते है जिसका कोई वजूद ही नहीं , लोग आपना दिमाग इतना तक नहीं लगते की कंपनी खुद भाड़े के माकन में आपना दुकान खोलके बैठी हुई है और सपने दिखा रही है करोड़ो कमाने का
क्यकी इस प्रकार की कंपनी का कोई वजूद नहीं होता - ये लोग आपने आप को प्रोडक्ट बसे बता कर खुले आम जनता को ठगा करते है !
बाकि बातें अगले लिख में करेंगे
तभ तक के लिए
आपना ख्याल रखे
शुरक्षित रहे
जय हिन्द
विनोद शर्मा , मुंबई
zabardast vinod bhai
ReplyDeleteis prakar ki , bina aukat wali company mein kai logoka jeevan kharab hua hai , aur kamata hai sirf m.d
ReplyDeleteDo you drink or anyone you know drink coffee?
ReplyDeleteFind out how to get paid while drinking coffee!
http://getpaidoncoffee.tk