BannerFans.com
http://fkrt.it/JQ7mSuuuuN
Home » » क्यों करते हो गलत कंपनी - लालच या जरुरत

क्यों करते हो गलत कंपनी - लालच या जरुरत

भारत के सभी नेत्वोर्केर भाइयो  और एम् एल एम् एकता के संपादक साहेब को नमस्कार ,
आज हम बात करेंगे उन लोगो के बारे में और एक राइ बनायेंगे जरुरत और लालच के बिच 

कई बार ऐसा होता ही कोई कंपनी हमारे बिच अति है , हमें अन्दर से आवाज़ भी आ जाती है की इस कंपनी में कम करना बेकार है - और कंपनी कुछ ही महीनो में भाग जाएगी , लेकिन हम कम कर लेते है ये सोच कर  की हमारे पास उस समय और कोई कंपनी या कोई दूसरा रास्ता नहीं होता 

1.जरुरत - इसमें पहली बात कंपनी हमें दिलासा दिलाती है की आपके लोगोका पैस नहीं डूबेगा , और हम ये सोच कर कम शुरू कर  लेते है की चलो वैसे शुरू के दो महीने से ज्यादा में कम नही करूँगा आपना और आपने लोगो का पैसा निकल कर कम बंद कर दूंगा 

2.लालच - हमें यहाँ पूरी तरह पता है की कंपनी सिर्फ मर्केट में लुटने आई है , कंपनी शायद दो  चार महीने भी न टिके - यहाँ तक की ये मालूम होते हुए भी की अभी जो व्यक्ति पैसा डालेगा उसका पैसा 100% डूबने वाला है - फिर भी पैसा  डलवा देते है !

आभी ये तो हुआ किसी कंपनी के शुरुवाती समय की बात - आसली एम् एल एम् का लीडर या सही इंसान पहचान करने का समय आता है चलती हुई कंपनी में,
आभी आप ये समझ लो की किसी कंपनी में कम चलो है 6 महिना एक साल या दो हो चूका है , और हमें ये मालूम चले की कंपनी में प्रॉब्लम हो गया है 

आइसे में 

1.जरुरत - अभी पता चला की कंपनी में बहुत प्रॉब्लम है , आगे चल लोगो को  तकलीफ  ही होगी - पर क्या करू मेरा  पैसा आ रहा है , और तो और यहाँ कम बंद करदुंगा तो खाने के वांदे हो जायेंगे यहाँ तक की दूसरी कम्पनी में कभी ज़िन्दगी में दुबारा टीम नहीं बना पाउँगा 

2.लालच -  पता है - कंपनी पूरी तरह डूब चुकी है , कंपनी अन्दर से ऑफिस बंद हो चूका है या  प्लान में कोई गिनती नहीं  या  कंपनी में और इलाको से लोग खफा है , पर मुझे उससे क्या - में तो इस कंपनी में कम करता रहूँगा   और अपने साथ साथ अपने घर,गाँव वालो को  भी  ले दुबुन्गा - क्युकी कंपनी ने मुझसे ये वादा किया है की में चोरी कर  रहा   हु  तुम मेरी चोरी में हिसेदार  बनो 

आइसे लालची  लीडर हमारे एम् एल एम् में बहुत है , इन्हें लीडर  कहते हुए भी बहुत बुर्रा लगता है - पर क्या करे हमारे देश में आभी तक कुतो को मरने की परमिशन नहीं है !

तभ तक के लिए 

आपना ख्याल रखे 

शुरक्षित रहे 

जय हिन्द 

विनोद  शर्मा , मुंबई 

3 comments:

  1. VINOD JI...
    BILKUL SAHI KAHA AAPNE...
    KOI BHI COMPANY BAHUT SOCH SAMAJH KAR HI JOIN KARNI CHAHIYE...

    ReplyDelete
  2. very nice sir, hum to aapke fan hai

    ReplyDelete
  3. Vinod ji jitne acche insaan hai aap utne hi acche leader bhi hai

    ReplyDelete

YOUR COMMENTS


Flipkart 2

FaceBook

.