BannerFans.com
http://fkrt.it/JQ7mSuuuuN
Home » » नेटवर्क के नाम पर ठगी करने वाला रिमांड पर !

नेटवर्क के नाम पर ठगी करने वाला रिमांड पर !

 मिल रही ताज़ा जानकारी के हिसाब से स्टॉक गुरु के एम् एडी  को  भेजा  गया कोर्ट  रिमांड पर 
इंटरनेट के जरिये करीब ढाई करोड़ रुपए हड़पने वाले आरोपी लोकेश्वर देव उर्फ़ उल्हास प्रभाकर को अदालत ने सात जनवरी तक पुलिस रिमांड पर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू ) के सुपुर्द किया है। 
गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपी को सीजेएम आरपी सोनकर की कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट में ईओडब्ल्यू की निरीक्षक सोफिया कुरैशी ने बताया कि आरोपी ने स्टॉक गुरु इंडिया के नाम से एक कंपनी बनाकर इंटरनेट पर विज्ञापन देकर मप्र के विभिन्न जिलों के अनेक लोगों को झांसा देकर उनसे करीब ढाई करोड़ रूपये हड़प लिए थे। 
आरोपी स्वयं को उक्त कंपनी का संचालक बताता था। इस संबंध में ईओडब्ल्यू ने छह आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। 

0 comments:

Post a Comment

YOUR COMMENTS


Flipkart 2

FaceBook

.