नेटवर्क बिज़नस को समझे यह क्या है और कैसे होता है? एक नजर में............क्या आप किसी प्रोडक्ट बेस कंपनी से जुड़े है और आपका प्रोडक्ट निचे दिए गए बिन्दुओ पर खरा उतरता है. क्या प्रोडक्ट वाकई में सबसे अलग है! ग्राहक की या हमलोगों को जरूरत है या नहीं है? क्या इस से कोई आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो रहा है या नहीं? क्या यह सही कीमत पर उपलब्ध है या नहीं? क्या टेक्नोलोजी ऐसी है की प्रोडक्ट का प्रयोग लम्बे समय तक हो सके?
क्या प्रोडक्ट का कोई प्रतिस्पर्धा तो नहीं है? क्या इसका का प्रोमोशन आसानी से हो सकता है या नहीं?
क्या प्रोडक्ट स्टोर या दुसरे ट्रेडिसनल चैनेल पर आसानी से उपलब्ध तो नहीं है? क्या प्रोडक्ट के आधार पर आप अपने नेटवर्क में लोगो को आसानी से जोड़ सकते है? क्या सच में प्रोडक्ट की मांग बाज़ार में है जिस के द्वारा पब्लिक के दुआ के साथ कमाई तुरंत शुरू हो सकती है या नहीं? अगर कंपनी के प्रोडक्ट मे ये सारी चीजे बिदमान है तो आप सही प्रोडक्ट और कंपनी मे काम कर रहे है!
दोस्तों, ये उपरोक्त सारी बातें सोचना इसलिए जरूरी है क्योंकि आप अपना कैरियर बनाने के लिए इस व्यापार से चाहते हैं, आप अपना किमती समय, उर्जा, प्रयास, और धन किसी कंपनी में लगाने जा रहे है इस उम्मीद के साथ की यह व्यापार के द्वारा हम सब की भविष्य में लम्बे समय तक रिटर्न देता रहेगा!
अब समय पहले की तरह नहीं है, लोगो को या अपने आपको बेवकूफ नहीं बना सकते, बेवकूफ बना के प्रोडक्ट को बेचना या व्यापार को बढ़ाना आसान नहीं रह गया है! बेवकूफ बनाके लाभ कमा सकते है, पर, ब्रांड नहीं बन सकते है! गलत तरीके से प्रोडक्ट को प्रयोग कराने में और प्रमोशन कराने में अपनी टांग पर खुद कुल्हाड़ी चलते है!अगर किसी कंपनी का प्रोडक्ट उपरोक्त पॉइंट पर खरा नही उतरता तो आप बहुत ही जल्द इस नेटवर्क बिज़नस से अपनी भविष्य को अंधकार कर सकते है! आज कल हम लोग पैसा जल्द से जल्द कमाना चाहते है और यह भी चाहते है की प्रोडक्ट में भी दम हो, प्रोडक्ट सस्ता भी हो, आसानी से बिकने वाला भी हो, मार्केट भी बड़ा हो, कोई या किसी प्रकार की प्रतिस्पर्धा नही हो! कुल मिलकर प्रोडक्ट ऐसा हो जो किसी के पास न हो और मार्केट पर मेरा एक क्षत्र राज्य हो! साथ में स्ट्रोंग सिस्टम भी चाहिए!आज कल ऐसे लोग ही मार्केट में है इन लोगो के साथ आप कैसे काम कर सकेंगे और काम करना भी पड़ेगा.सर्वे कंपनी के आने पर एक फायदा ये हुआ की लोग MLM या नेटवर्क बिज़नस के बारे में बहूत सारे लोग भी जानने लगे और बहुत सारे लोग इस व्यापार से नफरत करने लगे और इस से भी ज्यादा इस व्यापार में अपनी दिलचस्पी दिखने लगे है, और अपनी उम्मीद से ज्यादा फ़ायदा कमाने लगे है!
व्यापार के द्वारा बहूत सारे लोग आज भी अच्छी कंपनी की तलाश कर रहे है! बड़े - बड़े शहर के अलावा गाँव और छोटे - छोटे कस्बो पर भी ज्यादा फोकस किया जा सकता है क्योंकि शहर के अपेछा गाँव के लोग ज्यादा दम खम और उत्साह से इस बिज़नस में लगे हुए है! दोस्तों मै आप सभी से यही कहूँगा की, आप किसी भी कंपनी में काम करे, अपनी विजन या नजरिया को क्लियर करे, अपना छमता को पहचाने, संभावना का सही आकलन करते हुए सही दिशा की ओर बढे और लोगो की आज कल की जरुरत को समझते हुए उन के के सपनो को साकार करने में मदद करे!
अब आइए हम सब देखे इस MLM (नेटवर्क) बिज़नस को अपनी - अपनी नजरो से ........इस विज्ञापन के तहत उन्हें यह सन्देश देना चाहता हूँ, जिन्हें यह भ्रम है कि नेटवर्क - मार्केटिंग में पैसा लगाने का मतलब केवल मात्र पैसा डुबाने के लिए ही है….. तो वे सरासर गलत हैं… मेरा मानना है कि इस क्षेत्र में हम जितना धन - अर्जित कर सकते हैं, उतना किसी अन्य व्यापार में नहीं… बशर्ते यह निर्भर करता है कि हमने इस नेटवर्क बिज़नस सिस्टम को क्यों और कैसे पसंद करे!
दोस्तों, आप से विनम्र - अनुरोध है कि जब आपने मेरा यह ब्लॉग ओपन ही कर लिया है… तो कृपया इसे पूर्ण अध्ययन किये बिना किसी और के विज्ञापन की तरफ अभी न जायें… और मुझे यह पूरा विश्वास है कि यह पढ़ने के बाद आप इस नेटवर्क व्यापार के अलावा और किसी व्यापार के बारे में सोचेंगे भी नहीं….......दोस्तों, कंपनी छोटी हो या बड़ी वो तभी भागती है जब उसके प्रबंधक निदेशक (मैनेजिंग डायरेक्टर) की नियत साफ़ नहीं होती है सही इस व्यापार की सही जानकारी नहीं होती है! मै, पिछले 12 वर्ष से भी अधिक MLM से इस व्यापार के ऊपर रिसर्च कर रहा हूँ और इस व्यापार के लिए केंद्र सरकार के रेगुलेटरी का इन्तजार कर रहा हूँ कि मार्केट में सही और स्ट्रोंग कंपनी रहे! किसी के सपनो के साथ खिलवाड़ नहीं हो सकें! फिर ऐसे ही दिमाग में आया कि सरकार जब हमारे इस देश में जनलेवा शराब की दुकान या इसका प्रचार प्रसार बंद नहीं कर पा रही है बल्कि देखते ही देखते बहूत सारे और खुल जाते है! सारे क़ानून होने के बावजूद सभी ब्रांडेड शराब की प्रचार होता है सोडा का नाम देकर! जिसमे सरकार का फ़ायदा होता है, वह सभी काम सही है, बेशक हम सब के साथ कुछ भी हो! पिछले 60 साल से भी ज्यादा हम सब आजादी के साथ जीवन जी रहे है! पर, क्या सच्च में हमलोग आजादी से जिन्दगी बिता रहे है?
जब शराब या नशीली शराब की दूकान बंद होने के बजाये दिन प्रतिदिन इसके नए - नए दुकाने खुलते जा रहे है! शोरूम में ब्रांडेड जूते और कई ऐसे वस्तु बिक रहे हैं और बाहर ठेले पर भी लोकल जूते और कई ऐसे वस्तु बिकता है, जिनका कोई पक्का बिल भी नहीं होता! फिर भी दुनिया खरीदती भी है और बेचती भी है! सरकारी कर्मचारी भी वही लोकल बगैर पक्के बिल वाले जूते या वस्तु खरीदते हैं! मै ये कहना चाहता हु कि MLM या नेटवर्क व्यापार में भी अतिक्रमण आ गया है l
सरकार के लाख चाहने के बाद भी कम्पनियाँ आती रहेंगी और भागती रहेंगी! अब चुनाव हमें करना है कि हम किस कंपनी को आगे बढ़ा रहे! शोर्ट टर्म कंपनी में जुड़ने का क्या फायदा कंपनी भाग जाती है और हमारी बनी बनाई टीम टूट जाती है! कई डाउन - लाइन का पैसा फसता है वो अलग से!
इस व्यापार को करने के लिए स्ट्रोंग कंपनी के साथ - साथ स्ट्रोंग प्रोडक्ट और अपलाइन भी स्ट्रोंग होना चाहिए! दोस्तों, 'यूनिक विज़न एसोसिएट्स' एक ऐसा टीम है जिसके द्वारा
आपका दोस्त
जय शंकर मिश्रा मोबाइल : 7503051122
ई - मेल : uniquevision07@gmail.com
kya baat hai bhai saheeb, kaunsa company karte ho aap
ReplyDeletesir aap ke biog ka jawab yeh website hay --WWW.EML.CO.IN .product aur plan kahi nahi milega
ReplyDeleteis blog ka sahi jawab www.eml.co.in please contact--9369992727
ReplyDelete