एम एल एम या नेटवर्क व्यापार करते हुए खास ध्यान देनेवाले महत्वपूर्ण बातें:
मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्किंग मार्केटिंग में काम भले ही बहुत कम पूंजी से शुरू होता है, लेकिन एक्सरसाइज पूरी कार्पोरेट मार्केटिंग की तरह ही करनी होती है। आप एक सेल्समेन का स्किल लेकर एम एल एम बिज़नस में सक्सेस नहीं हो सकते है ! आप बिना टूल्स या उचित योजना को प्रयोग किए भी सक्सेज नहीं हो सकते। इसलिए सफलता प्राप्त करने के निम्नलिखित महत्वपूर्ण बातो को ध्यान में रखिए और इनको अपने जीवन में महत्व देने की आदत डालिए।
किसी भी बिज़नस या सफलता की शुरूआत और समापन टूल्स के साथ ही होता है और हर लेवल की मार्केटिंग के लिए अलग अलग टूल्स उपलब्ध होते हैं, लेकिन चूंकि एम एल एम या नेटवर्क बिज़नस में आपका कोई बॉस नहीं होता, अत: वो आपको टूल्स भी प्रोवाइड नहीं कराता है! कंपनी केवल प्रोडक्ट या कंपनी से रिलेटेड कुछ ब्रोशर या मटीरियल दे देती है। इसके अलावा कुछ नहीं। इसलिए बहुत जरूरी है कि प्रत्येक एम एल एम या नेटवर्क लीडर के पास अपनी टूलकिट अपने हिसाब से रेडी रखना होगा!
विजिटिंग कार्ड
इस बारे में मै पहले भी चर्चा कर चूका हूँ! मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि हमेशा ध्यान रखें, विजिटिंग कार्ड अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए, मल्टीकलर प्रिटिंग हो और कार्पोरेट लुक के साथ हो। घटिया और चालू टाइप का न हो।
लैपटॉप या नोटपैड
आपके पास एक अच्छा या लैपटॉप या नोटपैड होना चाहिए। यह साइज में बहुत छोटा न हो और नहीं बहुत बड़ा भी हो। जिसमें आप पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) दे सकें, वीडियो प्ले कर सकें और इंटरनेट कनेक्टिविटी फास्ट होना चाहिए!
टीम या समूह प्रेजेंटेशन
अपनी टीम या ग्रुप न केवल लिस्टेड रखिए बल्कि शहर में कालोनी वाइज क्लासीफिकेशन कीजिए। लिस्ट में उनके नाम के साथ कान्टेक्ट नंबर, प्रोफेसन और एड्रेस भी दर्ज कीजिए। एक्सेल में यह आसानी से किया जा सकता है और जब आप किसी विजिट पर हों तो वहां उसी कालोनी या एरिया में मौजूद अपनी टीम मेम्बर्स के बारे में बताइए। याद रखिए लोकल कनेक्टिविटी लोगों को प्रभावित करती है और जब लिस्टिंग शानदार तरीके से होती है तो यह साबित करती है कि आप फर्जीवाड़ा नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने स्ट्रोंग सपनो के साथ स्ट्रोंग सिस्टम बाली कंपनी को आम लोगो के साथ जोड़ रहे है!
अपने सहयोगी साथी का हौसला बढ़ाना
अपने टीम में सभी एक जैसे काम नहीं करते है, कुछ तो बहूत अच्छे काम करते है, पर, बहूत सारे साथी किसी कारनवश अपने अतिरिक्त किसी और को जोड़ नहीं पाते है, एक सिनिअर साथी होने के नाते जो अच्छा काम करने वालो को प्रोत्साहित करे तथा नहीं करने वालो को अधिक से अधिक मदद करने की कोशिश करे, इससे अपने टीम बहूत स्ट्रोंग बनेगा!
वीडियो प्रेजेंटेशन
अपनी कंपनी या टीम का एक वीडियो प्रेजेंटेशन बनाइए और जब आप विजिट पर हों तो चर्चा शुरू करने से पहले उस वीडियो प्रेजेंटेशन को आन जिए, जब तक चाय के कुछ सिप पूरे कीजिए और फिर शुरू कीजिए चर्चा।
ग्रुप डिस्कशन
ज्यादा से ज्यादा कोशिश कीजिए कि आप ग्रुप डिस्कशन में शामिल हों। सामान्यत: वन टू वन मीटिंग वही करते हैं जिनका कान्फीडेंस लेवल कमजोर होता है या जो फर्जी कंपनियों को प्रमोट कर रहे होते हैं।
ब्लॉगिंग या अनुभव लिखना
नियमित रूप से लिखने की आदत डालिए और उसे एम एल एम एकता जैसी लोकप्रिय साइट पर पब्लिश कराकर उसकी लिंक अपनी फेसबुक पर शेयर कीजिए। इससे यह क्लीयर हो जाता है कि हम सिस्टमेटिक वर्किंग कर रहे हैं और हमारी टीम जो हमारी फेसबुक से जुड़ी होती है, हमेशा अपडेट होती रहती है। ब्लॉगिंग करने से कई ऐसे लोगों के बीच भी हमारा संदेश पहुंच जाता है जो हमारी टीम का हिस्सा नहीं होते, परंत भविष्य में हो सकते हैं। कभी दुसरे कंपनी या लीडर की बुराई नहीं करना चाहिए, बल्कि इस से बचते हुए अपने सपने कंपनी के जहाँ तक हो सके अच्छी पॉइंट को शेयर करे!
फेसबुक
हमेशा ध्यान रखिए, फेक या फिमेल के नाम से बनाए जाने वाले फेसबुक अकाउंट में लोग तो बहुत तेजी से जुड़ जाते हैं परंतु ऐसे लोग किसी काम के नहीं होते बल्कि केवल संख्या बढ़ाते हैं। दुनिया में ऐसे बहुत से मनचले हैं जो दिनभर सैक्स चेट के लिए लड़कियों को फाइंड करते रहते हैं। ऐसे लोग यदि आपकी फ्रेंडलिस्ट में हैं तो तय मानिए वो कचरे के अलावा कुछ भी नहीं है, अत: जैसे किसी बड़ी टीम या कंपनी का फेसबुक अकाउंट होता है, अपना अकाउंट वैसे ही बनाइए। प्रोफाइल पिक्चर में अपना अच्छा सा फोटो डालिए जबकि उसके पीछे अपने किसी ताजा ईवेंट की फोटो डालिए जिसमें टीम भी दिखाई दे तथा आपकी सभी जानकारी पूरी तरह से सही होना चाहिए!
यह लेख को श्री दिनेश चोदरी जी ने लिखा है और मै श्री दिनेश चोदरी को बहूत आभार प्रकट कर रहा हूँ की इनकी अद्भुत सोच हमें और हमारे सभी साथी को बहूत फ़ायदा पहुचायेगा, वास्तव, श्री दिनेश चोदरी जी बहूत - बहूत धन्यबाद के पात्र है, इसमें मै भी अपना कुछ विचार को जोड़ने की कोसिस की है!
आपका दोस्त
जय शंकर मिश्रा (सदस्य, 'यूनिक विज़न एसोसिएट्स')
मोबाइल : 7503051122
ई - मेल : uniquevision07@gmail.com
मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्किंग मार्केटिंग में काम भले ही बहुत कम पूंजी से शुरू होता है, लेकिन एक्सरसाइज पूरी कार्पोरेट मार्केटिंग की तरह ही करनी होती है। आप एक सेल्समेन का स्किल लेकर एम एल एम बिज़नस में सक्सेस नहीं हो सकते है ! आप बिना टूल्स या उचित योजना को प्रयोग किए भी सक्सेज नहीं हो सकते। इसलिए सफलता प्राप्त करने के निम्नलिखित महत्वपूर्ण बातो को ध्यान में रखिए और इनको अपने जीवन में महत्व देने की आदत डालिए।
किसी भी बिज़नस या सफलता की शुरूआत और समापन टूल्स के साथ ही होता है और हर लेवल की मार्केटिंग के लिए अलग अलग टूल्स उपलब्ध होते हैं, लेकिन चूंकि एम एल एम या नेटवर्क बिज़नस में आपका कोई बॉस नहीं होता, अत: वो आपको टूल्स भी प्रोवाइड नहीं कराता है! कंपनी केवल प्रोडक्ट या कंपनी से रिलेटेड कुछ ब्रोशर या मटीरियल दे देती है। इसके अलावा कुछ नहीं। इसलिए बहुत जरूरी है कि प्रत्येक एम एल एम या नेटवर्क लीडर के पास अपनी टूलकिट अपने हिसाब से रेडी रखना होगा!
विजिटिंग कार्ड
इस बारे में मै पहले भी चर्चा कर चूका हूँ! मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि हमेशा ध्यान रखें, विजिटिंग कार्ड अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए, मल्टीकलर प्रिटिंग हो और कार्पोरेट लुक के साथ हो। घटिया और चालू टाइप का न हो।
लैपटॉप या नोटपैड
आपके पास एक अच्छा या लैपटॉप या नोटपैड होना चाहिए। यह साइज में बहुत छोटा न हो और नहीं बहुत बड़ा भी हो। जिसमें आप पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) दे सकें, वीडियो प्ले कर सकें और इंटरनेट कनेक्टिविटी फास्ट होना चाहिए!
टीम या समूह प्रेजेंटेशन
अपनी टीम या ग्रुप न केवल लिस्टेड रखिए बल्कि शहर में कालोनी वाइज क्लासीफिकेशन कीजिए। लिस्ट में उनके नाम के साथ कान्टेक्ट नंबर, प्रोफेसन और एड्रेस भी दर्ज कीजिए। एक्सेल में यह आसानी से किया जा सकता है और जब आप किसी विजिट पर हों तो वहां उसी कालोनी या एरिया में मौजूद अपनी टीम मेम्बर्स के बारे में बताइए। याद रखिए लोकल कनेक्टिविटी लोगों को प्रभावित करती है और जब लिस्टिंग शानदार तरीके से होती है तो यह साबित करती है कि आप फर्जीवाड़ा नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने स्ट्रोंग सपनो के साथ स्ट्रोंग सिस्टम बाली कंपनी को आम लोगो के साथ जोड़ रहे है!
अपने सहयोगी साथी का हौसला बढ़ाना
अपने टीम में सभी एक जैसे काम नहीं करते है, कुछ तो बहूत अच्छे काम करते है, पर, बहूत सारे साथी किसी कारनवश अपने अतिरिक्त किसी और को जोड़ नहीं पाते है, एक सिनिअर साथी होने के नाते जो अच्छा काम करने वालो को प्रोत्साहित करे तथा नहीं करने वालो को अधिक से अधिक मदद करने की कोशिश करे, इससे अपने टीम बहूत स्ट्रोंग बनेगा!
वीडियो प्रेजेंटेशन
अपनी कंपनी या टीम का एक वीडियो प्रेजेंटेशन बनाइए और जब आप विजिट पर हों तो चर्चा शुरू करने से पहले उस वीडियो प्रेजेंटेशन को आन जिए, जब तक चाय के कुछ सिप पूरे कीजिए और फिर शुरू कीजिए चर्चा।
ग्रुप डिस्कशन
ज्यादा से ज्यादा कोशिश कीजिए कि आप ग्रुप डिस्कशन में शामिल हों। सामान्यत: वन टू वन मीटिंग वही करते हैं जिनका कान्फीडेंस लेवल कमजोर होता है या जो फर्जी कंपनियों को प्रमोट कर रहे होते हैं।
ब्लॉगिंग या अनुभव लिखना
नियमित रूप से लिखने की आदत डालिए और उसे एम एल एम एकता जैसी लोकप्रिय साइट पर पब्लिश कराकर उसकी लिंक अपनी फेसबुक पर शेयर कीजिए। इससे यह क्लीयर हो जाता है कि हम सिस्टमेटिक वर्किंग कर रहे हैं और हमारी टीम जो हमारी फेसबुक से जुड़ी होती है, हमेशा अपडेट होती रहती है। ब्लॉगिंग करने से कई ऐसे लोगों के बीच भी हमारा संदेश पहुंच जाता है जो हमारी टीम का हिस्सा नहीं होते, परंत भविष्य में हो सकते हैं। कभी दुसरे कंपनी या लीडर की बुराई नहीं करना चाहिए, बल्कि इस से बचते हुए अपने सपने कंपनी के जहाँ तक हो सके अच्छी पॉइंट को शेयर करे!
फेसबुक
हमेशा ध्यान रखिए, फेक या फिमेल के नाम से बनाए जाने वाले फेसबुक अकाउंट में लोग तो बहुत तेजी से जुड़ जाते हैं परंतु ऐसे लोग किसी काम के नहीं होते बल्कि केवल संख्या बढ़ाते हैं। दुनिया में ऐसे बहुत से मनचले हैं जो दिनभर सैक्स चेट के लिए लड़कियों को फाइंड करते रहते हैं। ऐसे लोग यदि आपकी फ्रेंडलिस्ट में हैं तो तय मानिए वो कचरे के अलावा कुछ भी नहीं है, अत: जैसे किसी बड़ी टीम या कंपनी का फेसबुक अकाउंट होता है, अपना अकाउंट वैसे ही बनाइए। प्रोफाइल पिक्चर में अपना अच्छा सा फोटो डालिए जबकि उसके पीछे अपने किसी ताजा ईवेंट की फोटो डालिए जिसमें टीम भी दिखाई दे तथा आपकी सभी जानकारी पूरी तरह से सही होना चाहिए!
यह लेख को श्री दिनेश चोदरी जी ने लिखा है और मै श्री दिनेश चोदरी को बहूत आभार प्रकट कर रहा हूँ की इनकी अद्भुत सोच हमें और हमारे सभी साथी को बहूत फ़ायदा पहुचायेगा, वास्तव, श्री दिनेश चोदरी जी बहूत - बहूत धन्यबाद के पात्र है, इसमें मै भी अपना कुछ विचार को जोड़ने की कोसिस की है!
आपका दोस्त
जय शंकर मिश्रा (सदस्य, 'यूनिक विज़न एसोसिएट्स')
मोबाइल : 7503051122
ई - मेल : uniquevision07@gmail.com
0 comments:
Post a Comment
YOUR COMMENTS