BannerFans.com
http://fkrt.it/JQ7mSuuuuN
Home » » प्यार एक एहसास

प्यार एक एहसास

प्यार एक एहसास जिस शब्द का लब पर आते ही सारे शरीर का रोम रोम थिरक उठता है। क्या है ये प्यार। किस बला का नाम है प्यार। वास्तव में किसे कहते हैं प्यार। 

बहुत बार सोचता ह कि आखिर क्या है प्यार। परन्तु उत्तर नहीं मिलता कभी लगता है कि आकर्षण है प्यार कभी लगता है कि खिंचाव है प्यार, लेकिन वास्तव में क्या है प्यार समझने की कोशिश करता ह तो समझ नहीं पाता और समझ भी जाता ह कि क्या है प्यार। आत्मा की गहराई है प्यार आस्था का पहाड है प्यार दिल की दिवानगी है प्यार। प्यार एक अहसास है प्यार एक आस है प्यार एक समर्पण है प्यार एक पूजा है, ईबादत है।

 क्या नहीं है प्यार। सब कुछ है प्यार। बयां नहीं कर पा रहा ह कि आखिर क्या है प्यार । पर मेरे यार वास्तव में बहुत कुछ है प्यार और सब कुछ है प्यार। सृष्टि के कण कण में रचा बसा है प्यार। जहाँ देखो वहीं नजर आता है प्यार। रोम रोम में है प्यार। महसूस करो तो जीवन के पल पल में है प्यार। किसी ने ठीक ही कहा है कि प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो, प्यार कोई खेल नहीं प्यार अहसास है।

0 comments:

Post a Comment

YOUR COMMENTS


Flipkart 2

FaceBook

.