भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड SEBI - आभी सेबी ने जारी किया एक नया ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का सिस्टम , जिसका नाम होगा SCORE
इस सिस्टम के जरिये आप किसी सेबी लिस्टेड कंपनी के खिलाफ सेबी को जानकरी दे सकते है
ये सुविधा सेबी ने खास कर निवेशको के लिए जरी की है , इस प्रक्रिया के अनुसार निवेशको को सभसे पहले सेबी में लिस्टेड कंपनी से किसी भी प्रकार से शिकायत है तो - निवेशक पहले तो खुद उस कंपनी को एक लिखत नोटिस भेजेगा
उसपर अगर सेबी लिस्टेड कंपनी ने निवेशक की शिकायत को सुना और उसका समाधान किया तो ठीक है - नहीं तो उसके बाद निवेशक खुद आपनी शिकायत सेबी के ऑनलाइन कंप्लेंट बोर्ड पर कर सकता है !
शिकायत सेबी पर डायरेक्ट पहुचेगी और कंपनी के उपर सेबी क़ानूनी करवाई करेगी
ऐसे कठोर कानून बन्ने से काफी ज्यादा जागरूकता और समानता दिखाई देगी
जय हिन्द
0 comments:
Post a Comment
YOUR COMMENTS