जनता से धन उगाहने और वादे पूरे नहीं करने पर प्रशासन की कार्रवाई ! लुभावने ऑफर और वादे कर जनता से धन उगाहने में जुटी दो कंपनियों पर प्रशासन ने कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। एक कम्पनी एरन हाइट्स बिल्डिंग के प्रथम तल पर स्थित साईंप्रसाद प्रापर्टी लिमिटेड और दूसरी मेट्रो टावर के बी-ब्लॉक में दूसरे तल पर स्थित मेसर्स जीएन ग्रुप ऑफ़ कंपनीज है।
दोनों के खिलाफ प्रशासन को लिखित में शिकायत मिली थी। दोनों कंपनियों को उनका पक्ष रखे जाने के लिए नोटिस जारी किये जा रहे है।साईंप्रसाद कम्पनी के खिलाफ इंदौर निवासी नितिन श्रा ने शिकायत की है।
इसमें लिखा है कि कंपनी के उज्जैन स्थित ऑफिस से जनवरी 11 में एक पालिसी ली थी, जिसमे 4000 रुपए एकमुश्त जमा करने पर अगले छह साल तक 1440 रुपए का भुगतान करने की बात कही गई थी, इसके लिए कम्पनी के खुद के छपे हुए छह चेक दिए थे। इसमें एक चेक के भुगतान के लिए जब जनवरी 12 में इंदौर स्थित ऑफिस गया तो वहां अधिकारीयों ने भुगतान करने से मना कर दिया गया। जब कंपनी से रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के लाइसेंस की मांग की तो मना कर दिया गया। कम्पनी के गोवा , पुणे व इंदौर में दफ्तर है। इसके प्रमोटर बाला साहेब भापकर के अलावा उनकी पत्नी वंदना भापकर,पुत्र शशांक भापकर, संजय राय और शिशुपाल यादव है। कंपनी के सात बैंकों में खाते हैं।
कम्पनी की ओर से पृथ्वीराज जगने ने बताया कि हमारी कम्पनी पूरी तरह वैधानिक तरीके से काम कर रही है, कोई वजह होगी जिसके चलते चेक का भुगतान नही हो सका। छह साल में राशि दोगुनी करने की स्कीम ! अन्य कम्पनी मेसर्स जीएन ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज का मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसके खिलाफ इंदौर के पुष्पेन्द्र सिंह राय ने शिकायत की है।
शिकायत यह है की कंपनी की एक फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम खरगोन में सनावद रोड शाखा से ली थी। लालच दिया गया की छह साल में राशि दोगुनी हो जाती है और अभी दिवाली का सीजन होने के चलते साढ़े पांच साल में राशि दोगुनी करने की स्कीम लांच हुई है। कम्पनी द्वारा इस तरह वादे कर जनता को धोखा दिया गया।
ye to bahut hi acchi kabhar batai
ReplyDeleteयार इन कंपनी का अभ क्या होगा
ReplyDeleteaisi lakho sikayat logo ne sahara ki bhi ki thi kya hua kuch nahi agar koi itna bada kaam lekar baitha hai to farji nahi hai ha ye zarur ho sakta hai cusomer ko samjhne me koi galti hui hogi
ReplyDeletebhai woh to sahara ho ya koi bhi, paisa to lutana padega hi usko bhi - kuch bhi kaho aabh niyam sakat ho rahe hai mlm mein , aabh pehle jaise company fraud kar bhag nahi sakti
ReplyDeleteNEW GENIUNE PLAN JUST LAUNCH
ReplyDeleteWWW.STREWMONEY.COM
NO FAKE ID IN THIS SYSTEM, ONLY GENUINE PERSON ALLOWED IN THIS SYSTEM , AND GENUINE PERSON REGISTER IN THIS SYSTEMS
• E-PIN CHARGES RS . 500/-
• COMMITMENT AMOUNT RS . 5000 TO RS. 50,000/-
• GET DAILY 5% INTREST ON YOUR COMMITMENT
• GET 10% BINERY INCOME
• GET DIRECT AND REFFEREAL 10% INCOME
• ACTIVE MOBILE NO IS COMPULSOUR AND IT WILL NOT BE CHANGED
CONTACT NO : + 91- 8485835993
SPONSER ID - SM66260
WWW.STREWMONEY.COM
GOLDEN OPPORTUNITY FOR ALL LEADER JUST LAUNCH BOOK YOUR TOP POSTION NOW , NO ANY ONE REGISTER MEMBER SAY TO YOU, I DON’T KNOW WHO REGISTER MY ID, ASK MY SPONSER, OR REJECT MY ID , AND SWITCH OFF MOBILE NO OF REGISTER MEMBER.
YOU WANT TO PURCHASE E-PIN OF RS 500/- AND AFTER THAT YOU REGISTER
दोस्तो हेल्प प्लान मे न्यू कन्सेप्ट लौंच हुआ है ! MLM के इतिहास मे पहली बार E -PIN SYSTEM प्लान LAUNCH हुआ हैं !
दोस्तो आज तक आपने बहुत सारी कंपनी मे अपना पैसा खोया हुआ है एक नयीकंपनी LAUNCH हो रही है , जिस मे आपको 5 ० ० /- RS देकर पिन खरेदी करणी होगी .अगर आप E -PIN से REGISTER होते हो तो आप इस कंपनी मी COMMITTMENT करकेपैसे कमाना चाहते हो ,
दोस्तो अभी MLM MARKET NEGATIVE हो चुका है . इसी MARKET को बेहतर बनाने केलिये ये प्लान LAUNCH हो राहा है
इस कंपनी मे दोस्तो आपने आपकी COMMTTMENT COMPLETE करणे के बाद अगर आपWITHDRAWAL मारते हो तो आपको जो भी DONER AVAILABLE होगा वो ये नही कहेगाकि मेरा ID किसने लगा दिया मालूम नही , मेरे SPONSER से पुछता हु , या उसका MOBILE SWITCH OFF है ,REJECT कर दो , ये नही कहेगा जो कि पहले होता था ! आपको इसकंपनी मे ये बाते कोही भी आदमी नही बोलेगा और नाही आपको सुनने को मिलेगा ,
CONTACT NO : + 91- 8485835993
SPONSER ID - SM66260
WWW.STREWMONEY.COM