BannerFans.com
http://fkrt.it/JQ7mSuuuuN
Home » » फिक्स डिपाजिट के नाम पर चल रही दो कंपनी पर जाँच के आदेश

फिक्स डिपाजिट के नाम पर चल रही दो कंपनी पर जाँच के आदेश

जनता से धन उगाहने और वादे पूरे नहीं करने पर प्रशासन की कार्रवाई !  लुभावने ऑफर और वादे कर जनता से धन उगाहने में जुटी दो कंपनियों पर प्रशासन ने कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। एक कम्पनी एरन हाइट्स बिल्डिंग के प्रथम तल पर स्थित साईंप्रसाद प्रापर्टी लिमिटेड और दूसरी मेट्रो टावर के बी-ब्लॉक में दूसरे तल पर स्थित मेसर्स जीएन ग्रुप ऑफ़ कंपनीज है।

दोनों के खिलाफ प्रशासन को लिखित में शिकायत मिली थी। दोनों कंपनियों को उनका पक्ष रखे जाने के लिए नोटिस जारी किये जा रहे है।साईंप्रसाद कम्पनी के खिलाफ इंदौर  निवासी नितिन श्रा ने शिकायत की है। 

इसमें लिखा है कि कंपनी के उज्जैन स्थित ऑफिस से जनवरी 11 में एक पालिसी ली थी, जिसमे 4000 रुपए एकमुश्त जमा करने पर अगले छह साल तक 1440 रुपए का भुगतान करने की बात कही गई थी, इसके लिए कम्पनी के खुद के छपे हुए छह चेक  दिए थे। इसमें एक चेक के भुगतान के लिए जब जनवरी 12 में इंदौर स्थित ऑफिस गया तो वहां अधिकारीयों ने भुगतान करने से मना कर दिया गया। जब कंपनी से रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के लाइसेंस की मांग की तो मना कर दिया गया। कम्पनी के गोवा , पुणे व इंदौर में दफ्तर है। इसके प्रमोटर बाला साहेब भापकर के अलावा उनकी पत्नी वंदना भापकर,पुत्र शशांक भापकर, संजय राय और शिशुपाल यादव है। कंपनी के सात बैंकों में खाते हैं। 

कम्पनी की ओर से पृथ्वीराज जगने ने बताया कि हमारी कम्पनी पूरी तरह वैधानिक तरीके से काम कर रही है, कोई वजह होगी जिसके चलते चेक का भुगतान नही हो सका। छह साल में राशि दोगुनी करने की स्कीम ! अन्य कम्पनी मेसर्स जीएन ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज का मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसके खिलाफ इंदौर के पुष्पेन्द्र सिंह राय ने शिकायत की है।

 शिकायत यह है की कंपनी की एक फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम खरगोन में सनावद रोड शाखा से ली थी। लालच दिया गया की छह साल में राशि दोगुनी हो जाती है और अभी दिवाली का सीजन  होने के चलते साढ़े पांच साल में राशि दोगुनी करने की स्कीम लांच हुई है। कम्पनी द्वारा इस तरह वादे कर जनता को धोखा दिया गया।

4 comments:

  1. ye to bahut hi acchi kabhar batai

    ReplyDelete
  2. यार इन कंपनी का अभ क्या होगा

    ReplyDelete
  3. aisi lakho sikayat logo ne sahara ki bhi ki thi kya hua kuch nahi agar koi itna bada kaam lekar baitha hai to farji nahi hai ha ye zarur ho sakta hai cusomer ko samjhne me koi galti hui hogi

    ReplyDelete
  4. bhai woh to sahara ho ya koi bhi, paisa to lutana padega hi usko bhi - kuch bhi kaho aabh niyam sakat ho rahe hai mlm mein , aabh pehle jaise company fraud kar bhag nahi sakti

    ReplyDelete

YOUR COMMENTS


Flipkart 2

FaceBook

.