BannerFans.com
http://fkrt.it/JQ7mSuuuuN

एम् एल एम् वाले जरुर पढ़े

वही सबसे तेज चलता है, जो अकेला चलता है।

प्रत्येक अच्छा कार्य पहले असम्भव नजर आता है।

ऊद्यम ही सफलता की कुंजी है।

एकाग्रता से ही विजय मिलती है।

कीर्ति वीरोचित कार्यो की सुगन्ध है।

भाग्य साहसी का साथ देता है।

सफलता अत्यधिक परिश्रम चाहती है।

विवेक बहादुरी का उत्तम अंश है।

कार्य उद्यम से सिद्ध होते है, मनोरथो से नही।

संकल्प ही मनुष्य का बल है।

प्रचंड वायु मे भी पहाड विचलित नही होते।

कर्म करने मे ही अधिकार है, फल मे नही।

मेहनत, हिम्मत और लगन से कल्पना साकार होती है।

अपने शक्तियो पर भरोसा करने वाला कभी असफल नही होता।

एक छोटी सी कविता

ज़रा पाने की चाहत में, बहुत कुछ छूट जाता है,
नदी का साथ देता हूं, समंदर रूठ जाता है.

ग़नीमत है नगर वालों, लुटेरों से लुटे हो तुम,
हमें तो गांव में अक्सर, दरोगा लूट जाता है.

तराज़ू के ये दो पलड़े, कभी यकसां नहीं रहते,
जो हिम्मत साथ देती है, मुक़द्दर रूठ जाता है.



अजब शै हैं ये रिश्ते भी, बहुत मज़बूत लगते हैं,
ज़रा-सी भूल से लेकिन, भरोसा टूट जाता है.

गिले शिकवे, गिले शिकवे, गिले शिकवे, गिले शिकवे,
कभी मैं रूठ जाता हूं, कभी वो रूठ जाता है.

बमुश्किल हम मुहब्बत के दफ़ीन खोज पाते हैं,
मगर हर बार ये दौलत, सिकंदर लूट जाता है !

क्या गलत कंपनी के कारण सही कंपनी को भी झेलना पद सकता है


भारत विशेषकर पूर्वी एवं पश्चिमी भारत में तेजी से चल रहीं फ्राड इन्वेस्टमेंट कंपनियों के कारण अब शेयर बाजार भी चिंतित होने लगा है। पिश्चम बंगला का चिटफंड घोटाला तो शायद देश का सबसे बड़ा प्राइवेट धोखाधड़ी का मामला है। हालात यह हैं कि शेयर बाजार के विशेषज्ञ भी इस पर डिस्कस करने लगे हैं और यदि हालात यही रहे तो आने वाले दिनों में अच्छी कंपनियों को भी सरकारी डंडे की मार झेलनी होगी। इसलिए बहुत जरूरी है कि अपना बाजार साफ करें और फर्जीवाड़ा करने वालों को बाहर भगाएं। 

आनलाइन शापिंग, एमएलएम, नेटवर्क मार्केटिंग एवं चिटफंड के नाम पर हो रहे तमाम ठगी योजनाओं के संदर्भ में देखिए क्या कुछ लिखा है मुद्रामंत्र के सुबीर रॉय ने

मुद्रा मंत्र/सुबीर रॉय/ पूर्वी भारत एक गंभीर व्यथा से जूझ रहा है, और पश्चिम बंगाल के कदम तो एक भीषण संकट की ओर बढ़ चले हैं। सामूहिक निवेश योजनाओं के नाम से जाने जानी वाली फर्जी योजनाएं कुकुरमुत्तों की तरह पनप रही हैं। इन्हें चिटफंडों, बहुस्तरीय विपणन कंपनियों और कमोडिटी योजनाओं जैसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है। ये आम लोगों, खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में लोगों की बचत का बड़ा हिस्सा जुटा रही हैं। 

सभी योजनाओं का हश्र एकसा होता है। ये विफल साबित होती हैं (इनमें से कुछ तो पहले ही ध्वस्त हो चुकी हैं) और एक दूरगामी परिणाम छोड़ जाती हैं। इन योजनाओं की वजह से जो सामाजिक तनाव पैदा हो सकता है उसकी कल्पना मात्र डराने के लिए काफी है।

वास्तव में चिटफंड बचत करने वालों का एक समूह होता है जो नियमित अंतराल पर इसमें रकम जमा कराते हैं और इनाम की राशि किसे दी जाएगी, इसका निर्धारण करने के लिए एक ड्रॉ किया जाता है। चिटफंड के संचालन की जिम्मेदारी जिसे सौंपी जाती है वही इसके खाते का प्रबंधन करता है, ड्रॉ कराता है और इसके बदले में उसे कमीशन मिलता है। समस्या यह है कि कई सारे तथाकथित चिटफंड पंजीकृत नहीं होते और इस वजह से वे कोई प्रतिफल नहीं दे पाते।

बहुस्तरीय विपणन योजनाओं को बिक्री एजेंट चलाते हैं और दूसरे एजेंटों को भर्ती कर वे भारी भरकम कमीशन कमाते हैं। वहीं कमोडिटी योजनाएं बॉन्ड जारी करती हैं जिन पर बीजों, टीक के पौधों और आलुओं जैसी जिंसों के व्यापार पर प्रतिफल का दावा किया जाता है। योजनाएं चाहे जो भी हों वे भारी भरकम प्रतिफल के दावों पर चलती हैं, जिनके झांसे में नासमझ निवेशक फंस जाते हैं। नए सदस्य जो निवेश करते हैं उन्हीं पैसों से प्रतिफल दिया जाता है, जब ताजा पूंजी आना बंद हो जाती है तो योजना ध्वस्त हो जाती है। इस पूरी बात का सार यही है कि कोई भी वैध वाणिज्यिक गतिविधि निरंतर इतना अधिक प्रतिफल नहीं दे सकती।

ठगे गए निवेशकों ने 2007 में मेघालय में कांग्रेस के तात्कालीन प्रमुख के खिलाफ एक प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दाखिल की थी। साल 2009 में इसी से मिलती जुलती शिकायतों की वजह से ओडिशा में एक फिल्म अभिनेता और निर्माता को गिरफ्तार किया गया था और पिछले साल के अंत में झारखंड के ग्रामीण इलाकों में अपनी यात्रा के दौरान मैं ऐसे लोगों से मिला जो अपनी जमा पूंजी खो चुके थे। मगर फिलहाल ऐसे मामले ज्यादातर पश्चिम बंगाल में ही देखने को मिलते हैं। और यह कोई नई बात नहीं है। 

अप्रैल 2011 में जब राज्य विधानसभा के चुनाव हो रहे थे जिसने तृणमूल कांग्रेस को सत्ता में काबिज किया, तभी एक समाचार रिपोर्ट ने एक बार फिर से चिट फंड का आतंक लौटने की बात कही थी। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि कैसे पश्चिम बंगाल के दो जिलों में इस तरह की विफल योजनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामले की शुरुआत हो चुकी है। (पहले पहल सरकार संचयिता की विफलता से घबराई हुई थी।) शायद इसका अंदाजा लगाते हुए ही वामपंथी सरकार ने 2009 में विधेयक पारित कर ऐसी योजनाओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की बात की थी।

पश्चिम बंगाल में फिलहाल विपक्ष की भूमिका निभा रही वाम और कांग्रेस पार्टियां सबके सामने इन योजनाओं का मसला उठा रही हैं और इन मामलों में तृणमूल कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता उजागर कर रही हैं। तृणमूल कांग्रेस ने इस पूरे मसले पर चुप्पी साध रखी है और पार्टी के नेता बचाव की मुद्रा में हैं। इस तरह ऐसे संकेत मिल रहे हैं मानो उनके हाथ बंधे हुए हों। मीडिया पहले ही इस सरकार को लेकर निराशा व्यक्त कर चुकी है, हालांकि इन योजनाओं को चलाने वाले ऑपरेटरों के टीवी चैनलों और अखबारों ने ममता बनर्जी के शासन का पुरजोर समर्थन किया है। इस तरह यह एहसास और पुख्ता हो जाता है कि बनर्जी उनके समर्थन पर निर्भर हैं। 

इन योजनाओं के मालिक जिलों में अपनी धाक जमाने के लिए फिल्मी सितारों और हस्तियों को बुलाते हैं। इन्होंने रियल एस्टेट, मीडिया और पर्यटन बुनियादी ढांचों जैसे कि रिजॉर्ट होटलों में भारी निवेश कर रखा है। वे मीडिया में  बढ़ चढ़कर विज्ञापन देते हैं। विज्ञापन उनके निवेश के बारे में होता है, उस रकम के बारे में नहीं जो वे लेते हैं। विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए सही तरीके से पंजीकृत चिट फंड ऑपरेटर (इनमें से कुछ का संबंध तृणमूल से भी है) ऐसे फर्जी ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ये ऑपरेटर मीडिया से भी सवाल कर रहे हैं कि आखिर वह ऐसे जालसाज ऑपरेटरों के विज्ञापन क्यों ले रही है। हाल के दिनों में अलग-अलग वर्ग इस बारे में चिंता जताने लगे हैं। 

लघु बचत विकास अधिकारियों के राज्य संगठन ने राज्य में लघु बचत संग्रह में आई कमी की ओर इशारा करते हुए खुले मंच पर कार्रवाई की मांग की है। साल 2010-11 में राज्य में लघु बचत 32,000 करोड़ रुपये था जो 2011-12 में घटकर 23,000 करोड़ रुपये रह गया। संगठन ने लघु बचत में आई इस कमी के लिए चिट फंडों को दोषी ठहराया है। राज्य में विपक्षी माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सूर्य कांत मिश्रा ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ सालों में ऐसी कुछ योजनाओं ने 15,000 से 16,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

हाल ही में कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक ने चेताया कि यह समस्या विकराल रूप ले सकती है। स्थानीय वित्तीय नियमन अधिकारियों ने ऐसे फंडों को पनपने दे रही नियामकीय खामियों की ओर इशारा करते हुए इसके प्रति चिंता जताई है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पश्चिम बंगाल मामले में जांच शुरू भी कर दी है। राज्य सरकार भले ही दिन रात संसाधनों की कमी का रोना रोती है और यह आरोप लगाती है कि केंद्र उसकी मदद को तैयार नहीं है, मगर वह इस विधेयक को मंजूरी दिलाने के लिए केंद्र पर दबाव नहीं बना रही है। पर अगर इन बचत योजनाओं में लोगों का पैसा नहीं जाता तो वह खुद-ब-खुद आधिकारिक लघु बचत योजनाओं में जमा होता जिसके बदले में राज्य सरकार कर्ज ले सकती थी। मगर ऐसा हो नहीं रहा।

एक तहलका मचा देने वाला प्लान

एम् एल एम् एकता मंच के पाठको और संपादक साहेब को प्रेम भरा नमस्कार ,

जहा हम काफी दिनों से ट्रेंड 'TREND' की बातें करते आ रहे है - और ट्रेंड जो चल रहा है वोह है डोनेशन प्लान करने का , ऐसे में एक तहलका मचा देने वाला प्लान नेट फ्रेंड के नाम से शुरू हुआ है 

ये कंपनी उतारी अमेरिया से संचालित हुई है , कंपनी का विज़न बहुत बड़ा है - और मेरे दोस्तों के लिए शुरुवात में जुड़ने का एक सुहेरा मौका भी है !

 जुड़ने के  लिए इस लिंक का उपयोग करे -  http://www.nmhp.netfrndz.com/refer.aspx?refid=lxexkxpp

इस सिस्टम में सबसे पहले हम अपने आपको रजिस्टर करते हैं। रजिस्ट्रेशन का कोई चार्ज नहीं है।ये बिलकुल फ्री है।इसके बाद हम सिस्टम को बताते हैं की हम कितना पैसा लोगों की मदद के लिए दे सकते है। इसके लिए हमें "give Help" लिंक पर जाना होता है।और वहां पर हम अपना हेल्प अमाउंट Decide करते हैं।ये हेल्प अमाउंट 1000 से लेकर 49000 तक हो सकता है।साथ ही साथ हम सिस्टम को ये भी बताते हैं की ये पैसा हम कितने समय के लिए दे रहे है यानी कितने समय बाद आपको भी पैसे की जरूरत पड़ सकती है। यदि आप 30 दिन का समय देते हैं तो सिस्टम आपको बोलता है की आप अपने हेल्प अमाउंट से 30% अधिक अमाउंट का हेल्प इस सिस्टम से ले सकते है।यदि आप 90 दिन का समय देते हैं तो आप अपने हेल्प अमाउंट का 135% और 180 दिन समय देने पर अपने हेल्प अमाउंट का 360% अधिक की मदद आप इस सिस्टम से ले सकते हैं। यहाँ पर ये बात बहुत ही जरूरी है की आप हेल्प सिस्टम के ही किसी मेम्बर को देते हैं और आपको भी हेल्प सिस्टम के ही किसी अन्य मेम्बर के द्वारा मिलती है सिस्टम न तो आप से खुद कोई पैसा लेता है और न ही आपको कोई पैसा देता है।पैसे का सार लेनदेन इस सिस्टम के मेंबर्स के बीच में ही होता है।आप जिसे पैसा देरहे हैं उसका बैंक अकाउंट , फ़ोन नंबर सभी आपके पास होता है और आप जिससे मदद ले रहे है उसका भी।सारा सिस्टम आपके सामने होता है की आपका पैसा कहाँ गया और आपके पास पैसा कहाँ से आया। जैसा की मौजूदा बैंकिंग सिस्टम या फिर किसी और सरकारी स्कीम में नहीं होता है।

जुड़ने के  लिए इस लिंक का उपयोग करे -  http://www.nmhp.netfrndz.com/refer.aspx?refid=lxexkxpp

यदि आप किसी अन्य व्यक्ति को इस सिस्टम में लाते हैं तो भी आपको टीम बोनस मिलता है।जो इस प्रकार है :

आपके द्वारा डायरेक्ट लाये गए लोगों पर 10%
सेकंड लेवल पर 5%
थर्ड और फोर्थ लेवल पर 2%
फिफ्थ और सिक्स्थ लेवल पर 1%
7th से 10th लेवल पर 0.5%
11th से 20th लेवल पर 0.1 %

ये पैसा भी आपके अकाउंट में ऐड होता जाता है।इसको भी आप Get हेल्प करके ले सकते हैं।

सिस्टम इसके साथ ही कुछ और कमाने के तरीके भी ला रहा है जैसे की " Earnings By Sending Emails ".यानी की ये सिस्टम अपने आप में ही एक ऐसा अनोखा सिस्टम बनने जा आहा है जो किसी से एक भी पैसा नहीं लेता पर जो लोग इस सिस्टम के साथ आयेंगे ये सिस्टम उनकी जिंदगी जरूर बदल देगा।दोस्तों ये सिस्टम USA से ऑपरेट होता है और।अभी ये सिस्टम इंडिया में Launch ही हुआ है। और हम सभी ये जानते हैं की Financial Pyramids में जो जितना पहले ज्वाइन करता है वो उतना ही जयादा कमाता है।इस लिए जल्द से इस सिस्टम केसाथ जुड़िये।

नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप इस सिस्टम को ज्वाइन करसकते है। आगे आप अपने रेफरल लिंक को लोगों को भेज कर ज्वाइन करा सकते हैं। आपका रेफेरल लिंक आपके ID के डैशबोर्ड पर मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क करसकते हैं  !

फर्जी कंपनी पर कानून सकत


देश भर में संचालित तमाम फ्राड एमएलएम, नेटवर्क, मनीसर्कुलेशन एवं चिटफंड योजनाओं के खिलाफ भारत सरकार का अभियान फरवरी से शुरू होगा। सरकार का टारगेट ऐसी कंपनियां होंगी जो इन्वेस्टमेंट के जरिए लोगों को ठगने में लगीं हुईं हैं। 

कार्पोरेट अफेयर्स मिनिस्टर सचिन पायलट ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम तैयार की है जो देश की जनता को ऐसी फर्जी कपंनियों से बचाने और कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई का खाका तैयार कर रही है। सचिन पायलट ने इसके लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की है और वो एक ऐसा कानून बनाने की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं जो पूरे देश में एकसाथ प्रभावी हो। 

सचिन पायलट का मानना है कि छोटे शहरों के इन्वेस्टर्स को सुरक्षा की ज्यादा जरूरत है और उन्हें उम्मीद है कि उनके द्वारा तैयार की गई जांच ऐजेंसी को सभी राज्यों से मान्यता मिल जाएगी और फिर वो ऐजेंसी पूरे भारत में एक साथ काम कर सकेगी। 

इस प्रकार के कानून बन जाने से नेत्वोर्केर और इन्वेस्टर को काफी रहत मिल सकती है 

जय हिन्द 

क्या आप लोगोकी मदत करते हुए पैसा कमाना चाहते हो

आज के एम् एल एम् प्लेटफार्म को देखते हुए हर इंसान बिना किसी प्रकार की लाइबलिटी  लिए पैसा कमाना चाहता है -
अगर ऐसे में - में आपको एक प्लान दू , जिसमें ना तो कोई कंपनी पैसा खा जाएगी ना किसी पर लाइबलिटी आएगी 
लेकिन उसके बावजूद आप बहुत अच्छा पैसा कमोगे - और साथ ही साथ आपने लोगोके मदत करोगे 


ऐसे में लन्दन से शुरू हुआ एक प्लान 'गिन्नी बॉक्स' जिसने मार्किट में धमाका मचा देने की ठान सी ली है !

ये विश्व का पहले प्लान है जहा आपको एक दुसरे के मदत करते हुए डोनेशन देकर और लेकर पैसा बनाना है और साथ ही में आपको मिलेगा डायरेक्ट और बाइनरी की भी इनकम

इस प्लान से जुड़ने के लिए आपको पहले इस लिंक पर जाना होगा

http://ginnybox.com/SignUp.aspx

लिंक पर जाते ही - आपना नाम , नंबर , इ-मेल भरे स्पोंसर , SPONCER I .D -739935,L डाले , इसके तुरंत बाद इसे लेफ्ट या राईट किसी भी लेग पर सेलेक्ट कर - save करे

आपकी i .d लग जाने पर BUY GINNY के आप्शन में जाकर आपनी
i .d को टॉप उप करे 500 से एक लाख रूपए तक की राशी दल सकते है !

पैसा आपको किसी कंपनी को नहीं देना है , आपके पास - डिटेल मेल और sms के जरिये आ जायेगा की आपको किस व्यक्ति को डोनेशन/दान देना है !

जल्द ही देरी ना करते हुए ginnybox.com के sign-up optionhttp://ginnybox.com/SignUp.aspx sponcer i.d - 739935

note please ;
a. एक नंबर और मेल एक बार ही use कर सकते है
b. buy ginny करते ही आपका interest rate/ दान मिलना शुरू हो जायेगा

अधिक जानकारी के लिए मुझे संपर्क करे –


mob. No. 08384842047

Sign-Up With GinnyBox.com
ginnybox.comSee More
Sign-Up With GinnyBox.com
ginnybox.comSee MoreSee MoreSee MoreSee More

पेंशन प्लान आदि पिरामिड हैं


second great new social finasncial network
दोस्तों हम अपने चारों ओर अगर गौर करें तो पाएंगे की हम लोगों के चरों ओर Financial Pyramids की भरमार है। हमारा बैंकिंग सिस्टम, जिस पर हम सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं वह भी तो एक Financial Pyramid ही है। बैंक के पास अपना कोई पैसा नहीं होता वो हमारे ही पैसे को घुमाती है।ऐसे ही अगर हम देखें तो Insurance Companies , Mutual Fund स्कीम , पेंशन प्लान आदि सभी Financial पिरामिड हैं। इनके पास अपना कोई पैसा नहीं होता है ये केवल हमारे पैसे को हो घुमाती हैं। हम लोग इस पर भरोसा करते हैं क्योंकि हमारी सरकारें हमें ऐसा करने को कहतीं हैं।बाकी कोई कारण नहीं हैं की हम अपना म्हणत से कमाया हुआ पैसा एक ऐसे कंपनी में देदेते हैं जिसके बारे में, या जिसके मालिक के बारे में हम ज्यादा नहीं जानते। लेकिन क्या हमारी सरकारें हमारे पैसे का पूरा Return हमें दिलवाती हैं नहीं !
 
आज जिस सिस्टम के बारे में मैं आपको बता रहा हूँ वो कोई Bank नहीं है, और न ही कोई पैसा बनाने वाली कंपनी।ये केवल एक समुदाय है ऐसे लोगों का जो आपस में ही पैसे का लेनदेन करते है।बिना किसी बैंक guarantee के।ऐसा हम अपनी जीवन में हमेशा करते हैं। ये एक सोशल सिस्टम है।ऐसा हम रोजाना करते हैं।जब हमारे किसी दोस्त को पैसे की जरूरत होती है तो हम उसको मदद करते हैं इसके बदले जब हमें पैसे की जरूरत पड़ती है तो हम भी किसी से मदद लेते हैं।यह कोई Business का लेनदेन नहीं होता है।बल्कि ये एक सामाजिक व्यवस्था है।ये सिस्टम भी इसी सामाजिक व्यवस्था पर ही काम करता है। इस सिस्टम का नाम है ... www.NETFRNDZ.COM
 
इस सिस्टम में सबसे पहले हम अपने आपको रजिस्टर करते हैं। रजिस्ट्रेशन का कोई चार्ज नहीं है।ये बिलकुल फ्री है।इसके बाद हम सिस्टम को बताते हैं की हम कितना पैसा लोगों की मदद के लिए दे सकते है। इसके लिए हमें "give Help" लिंक पर जाना होता है।और वहां पर हम अपना हेल्प अमाउंट Decide करते हैं।ये हेल्प अमाउंट 1000 से लेकर 49000 तक हो सकता है।साथ ही साथ हम सिस्टम को ये भी बताते हैं की ये पैसा हम कितने समय के लिए दे रहे है यानी कितने समय बाद आपको भी पैसे की जरूरत पड़ सकती है। यदि आप 30 दिन का समय देते हैं तो सिस्टम आपको बोलता है की आप अपने हेल्प अमाउंट से 30% अधिक अमाउंट का हेल्प इस सिस्टम से ले सकते है।यदि आप 90 दिन का समय देते हैं तो आप अपने हेल्प अमाउंट का 135% और 180 दिन समय देने पर अपने हेल्प अमाउंट का 360% अधिक की मदद आप इस सिस्टम से ले सकते हैं। यहाँ पर ये बात बहुत ही जरूरी है की आप हेल्प सिस्टम के ही किसी मेम्बर को देते हैं और आपको भी हेल्प सिस्टम के ही किसी अन्य मेम्बर के द्वारा मिलती है सिस्टम न तो आप से खुद कोई पैसा लेता है और न ही आपको कोई पैसा देता है।पैसे का सार लेनदेन इस सिस्टम के मेंबर्स के बीच में ही होता है।आप जिसे पैसा देरहे हैं उसका बैंक अकाउंट , फ़ोन नंबर सभी आपके पास होता है और आप जिससे मदद ले रहे है उसका भी।सारा सिस्टम आपके सामने होता है की आपका पैसा कहाँ गया और आपके पास पैसा कहाँ से आया। जैसा की मौजूदा बैंकिंग सिस्टम या फिर किसी और सरकारी स्कीम में नहीं होता है।
 
यदि आप किसी अन्य व्यक्ति को इस सिस्टम में लाते हैं तो भी आपको टीम बोनस मिलता है।जो इस प्रकार है :
 
आपके द्वारा डायरेक्ट लाये गए लोगों पर 10%
सेकंड लेवल पर 5%
थर्ड और फोर्थ लेवल पर 2%
फिफ्थ और सिक्स्थ लेवल पर 1%
7th से 10th लेवल पर 0.5%
11th से 20th लेवल पर 0.1 %
 
ये पैसा भी आपके अकाउंट में ऐड होता जाता है।इसको भी आप Get हेल्प करके ले सकते हैं।
 
सिस्टम इसके साथ ही कुछ और कमाने के तरीके भी ला रहा है जैसे की " Earnings By Sending Emails ".यानी की ये सिस्टम अपने आप में ही एक ऐसा अनोखा सिस्टम बनने जा आहा है जो किसी से एक भी पैसा नहीं लेता पर जो लोग इस सिस्टम के साथ आयेंगे ये सिस्टम उनकी जिंदगी जरूर बदल देगा।दोस्तों ये सिस्टम USA से ऑपरेट होता है और।अभी ये सिस्टम इंडिया में Launch ही हुआ है। और हम सभी ये जानते हैं की Financial Pyramids में जो जितना पहले ज्वाइन करता है वो उतना ही जयादा कमाता है।इस लिए जल्द से इस सिस्टम केसाथ जुड़िये।
 
नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप इस सिस्टम को ज्वाइन करसकते है। आगे आप अपने रेफरल लिंक को लोगों को भेज कर ज्वाइन करा सकते हैं। आपका रेफेरल लिंक आपके ID के डैशबोर्ड पर मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क करसकते हैं ........
Deepak Singh 9650631907

इतने सारे काम करने से यह अनुभव मिला

मै, (जय शंकर मिश्रा का) MLM एकता मंच के सभी पाठको को मेरा नमस्कार, मुझे इस मंच से MLM की तरह - तरह की न्यूज़ पढ़ने को मिलता है, जिससे हमें भविष्य के बारे में योजना करने में बहूत मदद मिलता है! हम सब MLM से अपनी - अपनी कैरियर को स्ट्रोंग बनाने के लिए जुड़ते है. जब काम करना स्टार्ट या शुरुआत करने के कुछ दिन बाद पत्ता चलता है की कंपनी के ऊपर FIR लिखा जाता है, फिर हम यह सोचते है की अब उस कम्पनी में काम करेंगे जो पुरानी होगी. या केरला सरकार या अन्य राज्य या केंद्र सरकार के नियम को लागु करता हो. मै  www.mlmekta.com के माध्यम से यह बताना चाहता हूँ की कैसे फर्जी MLM कंपनी को पहचाने और सही MLM कंपनी के साथ अपनी सपना को स्ट्रोंग कैसे बनायें!!!
हम सब स्ट्रोंग सपने के साथ किसी किसी कंपनी को प्रमोट करते है, जब सफलता आने के बारी आती है तो किसी कारनवश कंपनी ही बंद हो जाता है, मेरे हिसाब से बिना प्रोजेक्ट रिपोर्ट के काम करने पर कंपनी बंद होगा ही!

मै उपरोक्त बातों को सम्मान करते हुए और भी कुछ सुझाव देने से पहले मै अपना परिचय देना  चाहूँगा

मै जय शंकर मिश्रा 1994 से 2000 तक भारतीय जीवन बीमा के अभिकर्ता के रूप में कार्य किया, 2000 से 2002 तक स्काईबिज़ में काम किया और इस कंपनी की इंडिया में ऑफिस खुलते ही "फेमा" के अंतर्गत बंद कर दिया गया, और सपना पूरा होने से पहले बहूत बुरे तरीके से टूट गया. 2002 से 2003 तक लुधियाना के कंपनी फर्स्ट चॉइस इन्फो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड MLM बिज़नस किया, इसमें दुबारा सपना पूरा करने का कोशिश किया. परन्तु, इसमें भी वही हुआ की कंपनी के निर्देशक आपस में लड़ कर कंपनी को बंद कर दिया, फिर इसके बाद मै खुद की कंपनी चलायी जिसका नाम "Right Choice Trading Pvt . Ltd " जो Bajaj Allianze के कॉर्पोरेट एजेंट लिया पर, किसी कारनवश असफल हो गए, इसके बाद फिर से मै अपनी दूसरी कंपनी बनायीं जिसका नाम भी "Right Choice Insurance Management and Marketing Pvt . Ltd " के नाम से शुभारम्भ किया. यह कंपनी भारतीय जीवन बीमा का कार्पोरेट एजेंट लिया, और इसके द्वारा मै अपना सपना पूरा करने की कोशिश किया, पर, यह मै हमेशा ध्यान रखा की मेरे सपना पूरा करने के कोसिश में आम लोगों को नुकशान नहीं होना चाहिए. इसके लिए मै यही किया की आम लोगों से Bajaj Allianze या भारतीय जीवन बीमा के नाम से चेक लिया और इससे मिलने वाला कमिशन से अपना सपना पूरा करने की कोशिश में भी असफल हो गया और इस बात का पत्ता चल गया की केवल अपना बड़ा नेटवर्क और थोड़ी जानकारी होने मात्र से कम्पनी नहीं खुल जाती है! 

इसके बाद मै एक जयपुर के स्वर्ण भूमि मल्टी ट्रेड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में COO के पोस्ट पर 01 नवम्बर 2011 से 31 मार्च 2012 तक कम करने की कोशिश किया पर, राजस्थान सरकार के नियमानुसार बहूत ही ज्यादा परेशानी होने लगी और इस कंपनी की पुरानी गलती के कारन भी था! हाँ, इस कंपनी से 'पुलिस और मीडिया' के भी सामना करना पड़ा, इस और इस MLM बिज़नस के प्रति आस्था और ज्यादा स्ट्रोंग कर दिया है, इस क्षेत्र में काम करने से ही अपनी बहूत बड़ी पहचान बन सकती है!

इतने सारे काम करने से  यह अनुभव मिला की सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है की किसी भी कंपनी को चलाने के लिए स्ट्रोंग मार्केटिंग टीम का होना बहूत ही ज्यादा जरूरी है, इस समस्या का समाधान के रूप में "यूनिक विज़न एसोसिएट्स" का निर्माण करना पड़ा, यह किसी प्रकार का MLM कंपनी ना हो कर यह एक स्ट्रोंग MLM लीडर या नेटवर्क लीडर की टीम है! इसके साथ काम करने वाले सभी सफलता की अवश्य प्राप्त होगी! यह एक स्ट्रोंग सिस्टम के साथ बनेगा!

यह नहीं कह सकता है की मै बहूत बड़ा ज्ञानी हो गया हूँ या मुर्ख, किसी विद्वान व्यक्ति ने कहा है की "गलती करो, गलतियां करो, पर, एक गलती को दुबारा वापस मत करो" इसी की साथ एक बात और कहना चाहता हूँ की - सफलता कैसे मिलती है? उत्तर आता है - "अनुभव से"! "अनुभव" कैसे मिलता है? उत्तर आता है "गलती करने से"!

इन्ही सारी बातो को ध्यान में रखते हुए हमने 'यूनिक विज़न एसोसिएट्स' का निर्माण किया और इसके साथ यही विज़न रखा की हमारे इस टीम में एक भी सदस्य असफल नहीं होगा, क्योकि हमने असफलता के प्रत्येक रास्ता को देख लिया है, इनका समाधान भी निकल लिया है! जय अँधेरा एक समस्या था, पर, इसका स्थायी समाधान श्रीमान थॉमस एडिशन ने बल्ब के रूप में दिया है! हाँ, मै कोई इनके जैसे नहीं हूँ, पर, कम भी नहीं हूँ!

कंपनी या सिस्टम खोलने या बनाने के लिए स्ट्रोंग विजन और नेटवर्क होने के साथ - साथ स्ट्रोंग विज़न का होना बहूत ही जरूरी है.

स्ट्रोंग सिस्टम किसको कहते है?

1) 100 % पारदर्शिता होना चाहिए.

2) हमें जुड़ने से पहले कितने लोग जुड़े है और हमें जुड़ने के बाद कितना जुड़ा यह कंपनी के वेवसाईट पर होना चाहिए.

3) कंपनी हमसे जुड़ने से पहले लोगों को पेआउट कंपनी अपने नियमानुसार दे रहा है या नहीं.

4) कंपनी अपनी पूरी बिज़नस की जानकारी अपने वेबसाइट और ब्रोचर में एक जैसे दिया है या नही.

5) कंपनी की हर कमिटमेंट प्रिंट और लिखित में होना चाहिए.

6) कंपनी पेआउट के अतिरिक्त भारत सरकार को को कंपनी नियमानुसार बिभिन्न प्रकार टैक्स (सेवा टैक्स, टी डी एस और अन्य टैक्स) समय से दिया जा रहा है या नही.

7) कम्प्लेन और सुझाव रजिस्टर कंपनी के स्वागत काउंटर पर होना चाहिए.

8) जुड़ने से पहले कंपनी की बिज़नस प्लान कितने बार बदला है और इसका पूरी जानकारी हमसे पहले जुड़े सभी लोगों को पत्ता है या नहीं.

9) केवल पारिवारिक सदस्य के साथ खोले हुए कंपनी की भविष्य नहीं होती है (जैसे : अपने पत्नी या पति या भाई या बहन या माँ या पिता या चाचा या चाची या एक ही जाती या राज्य के साथ व अन्य सबंधी के साथ)

10) आपके साथी जो कंपनी के साथ जोड़ने वाले है उनको आप कितने दिन से जानते हो और कंपनी में जुड़ने से पहले क्या करते थे.

सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही जुड़े, क्योंकि आपके जुड़ने के बाद आपके Face value और अपने सम्बन्धी और बहूत नजदीकी दोस्त आपके जुडके अपने सपना अवश्य पूरा करेंगे.

मेरा यह www.mlmekta.com के माध्यम से आपलोगों को यह बताने की प्रयास कर रहा की मै जो गलती कर चूका हूँ वह गलती मेरे और दोस्त या नागरिक ना दुहराए. क्योंकि कंपनी या स्ट्रोंग सिस्टम खोलने या बनाने के लिए मात्र से कंपनी नहीं चलती है. इसके लिए पूरा प्रोजेक्ट रिपोर्ट होता है. सिस्टम किसी पर भरोसा नहीं करता है, यह यही कहता है की यह काम गलत है या सही.

यह टीम प्रत्येक ब्रांडेड कंपनी के साथ जुड़कर अपने बिज़नस को विकाश करेगी! क्योकि वास्तविक MLM सिस्टम किसी को गुलाम नहीं बनती है, नहीं बनती है! 'यूनिक विज़न एसोसिएट्स' 100 % पूर्ण आज़ादी............!!!!

मै अपने टीम के तरफ से यह भरोसा दिलाना चाहूँगा की यदि आप पूरी विश्वाश के साथ जुड़ते है तो आपकी सफलता ही हम सब का प्रयाश ही नहीं 100 % करके दिखाना है, इसमें आपका विश्वास और मदद हमारे इस मिशन में बहूत बड़ी आप सब की योगदान होगी!

जय हिंद - जय भारत

आपका दोस्त

जय शंकर मिश्रा (सदस्य, 'यूनिक विज़न एसोसिएट्स')

मोबाइल नंबर : 07503051122

कंपनी की जानकारी सबसे पहले

दोस्तों नमस्कार फर्स्ट अलर्ट मी ऐक ऐसा MLM पोर्टल है जहा आप देश और दुनिया की नई और प्रेलौन्चिंग स्टेज की कंपनी के बारे मे सबसे पहले पता चलेगा । यदि आप  की वेबसाइट पर जाकर अपने आप को फ्री मे सब्सक्राइब कर लेते है तो  आप को सबसे बढ़िया और प्रेलौंच स्टेज की कंपनी की डिटेल्स आप की मेल id पर भेजेगा । सब्सक्राइब करना बहुत आसन है  ! fast  पर जाकर लेफ्ट साइड मे अपना नाम ईमेल id और फ़ोन नंबर डालना है सिस्टम आप को ऐक कन्फर्मेशन मेल भेजेगा उसे मेल को खोल कर अंदर दिए हुई link पर क्लीक करना है बस आप सब्सक्राइब हो जाता है।

जब भी कोई शानदर और प्रेलौन्चिंग स्टेज की कंपनी आती है हम आप को सबसे पहले इसका अलर्टस और डिटेल्स भेजेंगे । यदि आप इसे प्लान मई इंटरेस्टेड होते हो और जियादा जानकारी लेना चाहते है तो आप हमें कांटेक्ट भी कर सकते है ।

तो अपने आप को अलर्टस रखने कई लिए और न्यू और प्रेलौन्चिंग कंपनी की जानकारी सबसे पहले पाने कई लिए आज ही सब्सक्राइब करे :

एम एल एम या नेटवर्क व्यापारसे जुडी महत्वपूर्ण बातें:


एम एल एम  या नेटवर्क व्यापार करते हुए खास ध्यान देनेवाले महत्वपूर्ण बातें: 

मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्किंग मार्केटिंग में काम भले ही बहुत कम पूंजी से शुरू होता है, लेकिन एक्सरसाइज पूरी कार्पोरेट मार्केटिंग की तरह ही करनी होती है। आप एक सेल्समेन का स्किल लेकर एम एल एम बिज़नस में सक्सेस नहीं हो सकते है ! आप बिना टूल्स या उचित योजना को प्रयोग किए भी सक्सेज नहीं हो सकते। इसलिए सफलता प्राप्त करने के निम्नलिखित महत्वपूर्ण बातो को ध्यान में रखिए और इनको अपने जीवन में महत्व देने की आदत डालिए।

किसी भी बिज़नस या सफलता की शुरूआत और समापन टूल्स के साथ ही होता है और हर लेवल की मार्केटिंग के लिए अलग अलग टूल्स उपलब्ध होते हैं, लेकिन चूंकि एम एल एम या नेटवर्क बिज़नस में आपका कोई बॉस नहीं होता, अत: वो आपको टूल्स भी प्रोवाइड नहीं कराता है! कंपनी केवल प्रोडक्ट या कंपनी से रिलेटेड कुछ ब्रोशर या मटीरियल दे देती है। इसके अलावा कुछ नहीं। इसलिए बहुत जरूरी है कि प्रत्येक एम एल एम या नेटवर्क लीडर के पास अपनी टूलकिट अपने हिसाब से रेडी रखना होगा!

विजिटिंग कार्ड
इस बारे में मै पहले भी चर्चा कर चूका हूँ! मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि हमेशा ध्यान रखें, विजिटिंग कार्ड अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए, मल्टीकलर प्रिटिंग हो और कार्पोरेट लुक के साथ हो। घटिया और चालू टाइप का न हो।

लैपटॉप या नोटपैड
आपके पास एक अच्छा या लैपटॉप या नोटपैड होना चाहिए। यह साइज में बहुत छोटा न हो और नहीं बहुत बड़ा भी हो। जिसमें आप पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) दे सकें, वीडियो प्ले कर सकें और इंटरनेट कनेक्टिविटी फास्ट होना चाहिए!

टीम या समूह प्रेजेंटेशन
अपनी टीम या ग्रुप न केवल लिस्टेड रखिए बल्कि शहर में कालोनी वाइज क्लासीफिकेशन कीजिए। लिस्ट में उनके नाम के साथ कान्टेक्ट नंबर, प्रोफेसन और एड्रेस भी दर्ज कीजिए। एक्सेल में यह आसानी से किया जा सकता है और जब आप किसी विजिट पर हों तो वहां उसी कालोनी या एरिया में मौजूद अपनी टीम मेम्बर्स के बारे में बताइए। याद रखिए लोकल कनेक्टिविटी लोगों को प्रभावित करती है और जब लिस्टिंग शानदार तरीके से होती है तो यह  साबित करती है कि आप फर्जीवाड़ा नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने स्ट्रोंग सपनो के साथ स्ट्रोंग सिस्टम बाली कंपनी को आम लोगो के साथ जोड़ रहे है!

अपने सहयोगी साथी का हौसला बढ़ाना
अपने टीम में सभी एक जैसे काम नहीं करते है, कुछ तो बहूत अच्छे काम करते है, पर, बहूत सारे साथी किसी कारनवश अपने अतिरिक्त किसी और को जोड़ नहीं पाते है, एक सिनिअर साथी होने के नाते जो अच्छा काम करने वालो को प्रोत्साहित करे तथा नहीं करने वालो को अधिक से अधिक मदद करने की कोशिश करे, इससे अपने टीम बहूत स्ट्रोंग बनेगा!

वीडियो प्रेजेंटेशन
अपनी कंपनी या टीम का एक वीडियो प्रेजेंटेशन बनाइए और जब आप विजिट पर हों तो चर्चा शुरू करने से पहले उस वीडियो प्रेजेंटेशन को आन जिए, जब तक चाय के कुछ सिप पूरे कीजिए और फिर शुरू कीजिए चर्चा।

ग्रुप डिस्कशन
ज्यादा से ज्यादा कोशिश कीजिए कि आप ग्रुप डिस्कशन में शामिल हों। सामान्यत: वन टू वन मीटिंग वही करते हैं जिनका कान्फीडेंस लेवल कमजोर होता है या जो फर्जी कंपनियों को प्रमोट कर रहे होते हैं।

ब्लॉगिंग या अनुभव लिखना
नियमित रूप से लिखने की आदत डालिए और उसे एम एल एम एकता  जैसी लोकप्रिय साइट पर पब्लिश कराकर उसकी लिंक अपनी फेसबुक पर शेयर कीजिए। इससे यह क्लीयर हो जाता है कि हम सिस्टमेटिक वर्किंग कर रहे हैं और हमारी टीम जो हमारी फेसबुक से जुड़ी होती है, हमेशा अपडेट होती रहती है। ब्लॉगिंग करने से कई ऐसे लोगों के बीच भी हमारा संदेश पहुंच जाता है जो हमारी टीम का हिस्सा नहीं होते, परंत भविष्य में हो सकते हैं। कभी दुसरे कंपनी या लीडर की बुराई नहीं करना चाहिए, बल्कि इस से बचते हुए अपने सपने कंपनी के जहाँ तक हो सके अच्छी पॉइंट को शेयर करे! 

फेसबुक
हमेशा ध्यान रखिए, फेक या फिमेल के नाम से बनाए जाने वाले फेसबुक अकाउंट में लोग तो बहुत तेजी से जुड़ जाते हैं परंतु ऐसे लोग किसी काम के नहीं होते बल्कि केवल संख्या बढ़ाते हैं। दुनिया में ऐसे बहुत से मनचले हैं जो दिनभर सैक्स चेट के लिए लड़कियों को फाइंड करते रहते हैं। ऐसे लोग यदि आपकी फ्रेंडलिस्ट में हैं तो तय मानिए वो कचरे के अलावा कुछ भी नहीं है, अत: जैसे किसी बड़ी टीम या कंपनी का फेसबुक अकाउंट होता है, अपना अकाउंट वैसे ही बनाइए। प्रोफाइल पिक्चर में अपना अच्छा सा फोटो डालिए जबकि उसके पीछे अपने किसी ताजा ईवेंट की फोटो डालिए जिसमें टीम भी दिखाई दे तथा आपकी सभी जानकारी पूरी तरह से सही होना चाहिए!

यह लेख को श्री दिनेश चोदरी जी ने लिखा है और मै श्री दिनेश चोदरी को बहूत आभार प्रकट कर रहा हूँ की इनकी अद्भुत सोच हमें और हमारे सभी साथी को बहूत फ़ायदा पहुचायेगा, वास्तव, श्री दिनेश चोदरी जी बहूत - बहूत धन्यबाद के पात्र है, इसमें मै भी अपना कुछ विचार को जोड़ने की कोसिस की है!
आपका दोस्त
जय शंकर मिश्रा (सदस्य, 'यूनिक विज़न एसोसिएट्स')
मोबाइल : 7503051122
ई - मेल : uniquevision07@gmail.com

छोटी जोइनिङ्ग की बजह से आप इसको लाइट मत लीजिये

नमस्कार mlm ekta और  सभी साथियों को  जैनुदीन का नमस्कार, दोस्तों आज एक येसी कंपनी हम नेत्वर्करो के बिच में उभर कर आई है जो पुरे भारत में नहीं पुरे विश्व के अलग अलग जगहों पर धूम मच रही है और सबसे अच्छी बात की इस कम्पनी में रिस्क नहीं है और सिर्फ 600 की जोइनिङ्ग लेकर हम लाखो कम सकते है और इस कम्पनी में हर कोई ज्वाइन ले रहा है . स्टूडेंट लोग के पास एक बहुत ही अच्छा मौका  के साथ हम नेटवर्कर भाईयों के लिए उभर कर आई है जिसमे आज हमारे तमाम टीम के लोग संतुष्ट हैं और आज बिना रिस्क इसमें अच्छा पैसा कमा रहे है,और आप भी जितना जल्दी हो सके इसमें ज्वाइन करे क्योकि ये मौका हर किसी के लिए बराबर है । 

साथियों ये कम्पनी सिर्फ इस देश में नहीं कई देश में चल राही है आप कम्पनी के साईट पर जाकर खुद  देखे www.fortuneglobalsms.com आप हर राज्य के एचीवर लिस्ट दिखेंगे इससे साफ पता चलता है कम्पनी एक बड़े लेबल के रूप में देश विदेश में अपने काम को कर रही है। आपको साईट पर हर देश के अचीवर दिखेंगे पेमेंट प्रूफ के लिए और ज्यदा जानकारी के लिए आप मुझे  कॉल करे.


600 रूपये की जोइनिङ्ग की बजह से आप इसको लाइट मत लीजिये 
जैनुदीन आलम 



दोस्तों बहुत बढ़िया मौका मिलेगा आपको यहाँ  से पैसा कमाने का आप सीधे मुझसे बात करे:-

जैनुदीन आलम 
08115022493

एमएलएम करते हुए खास ध्यान दे


मल्टीलेवल मार्केटिंग में काम भले ही बहुत कम पूंजी से शुरू होता है, लेकिन एक्सरसाइज पूरी कार्पोरेट मार्केटिंग की तरह ही करनी होती है। आप एक सेल्समेन का स्किल लेकर एमएलएम में सक्सेस नहीं हो सकते। आप बिना टूल्स को यूज किए भी सक्सेज नहीं हो सकते। इसलिए ध्यान रखिए और महत्वपूर्ण चीजों को महत्व देने की आदत डालिए। 

यूं तो मार्केटिंग की शुरूआत और समापन टूल्स के साथ ही होता है और हर लेवल की मार्केटिंग के लिए अलग अलग टूल्स उपलब्ध होते हैं, लेकिन चूंकि एमएलएम में आपका कोई बॉस नहीं होता, अत: वो आपको टूल्स भी प्रोवाइड नहीं कराता। कंपनी केवल प्रोडक्ट या कंपनी से रिलेटेड कुछ ब्रोशर या मटीरियल दे देती है। इसके अलावा कुछ नहीं। इसलिए बहुत जरूरी है कि प्रत्येक एमएलएम लीडर के पास अपनी टूलकिट रेडी हो। 


विजिटिंग कार्ड


इस बारे में हम पहले भी चर्चा कर चुके हैं। मैं दाहराना चाहता हूं कि हमेशा ध्यान रखें, विजिटिंग कार्ड अच्छी क्वालिटी का है, मल्टीकलर प्रिटिंग हो और कार्पोरेट लुक के साथ हो। घटिया और चालू टाइप का न हो। 


लेपटॉप या नोटपेड 


आपके पास एक अच्छा या लेपटॉप या नोटपेड होना चाहिए। कुछ ऐसा जो साइज में बहुत छोटा न हो, लेकिन बहुत बड़ा भी न हो। जिसमें आप पीपीटी प्रेजेंटेशन दे सकें, वीडियो प्ले कर सकें और इंटरनेट कनेक्टिविटी फास्ट हो। 


टीम प्रेजेंटेशन


अपनी टीम को न केवल लिस्टेड रखिए बल्कि शहर में कालोनीवाइज क्लासीफिकेशन कीजिए। लिस्ट में उनके नाम के साथ कान्टेक्ट नंबर और एड्रेस भी दर्ज कीजिए। एक्सेल में यह आसानी से किया जा सकता है और जब आप किसी विजिट पर हों तो वहां उसी कालोनी या एरिया में मौजूद अपनी टीम मेम्बर्स के बारे में बताइए। याद रखिए लोकल ​कनेक्टिविटी लोगों को प्रभावित करती है और जब लिस्टिंग शानदार तरीके से होती है तो यह प्रूव करती है कि आप फर्जीवाड़ा नहीं कर रहे हैं। 


वीडियो प्रेजेंटेशन


अपनी कंपनी या टीम का एक वीडियो प्रेजेंटेशन बनाइए और जब आप विजिट पर हों तो चर्चा शुरू करने से पहले उस वीडियो प्रेजेंटेशन को आन कीजिए, जब तक चाय के कुछ सिप पूरे कीजिए और फिर शुरू कीजिए चर्चा। 


ग्रुप डिस्कशन


ज्यादा से ज्यादा कोशिश कीजिए कि आप ग्रुप डिस्कशन में शामिल हों। सामान्यत: वन टू वन मीटिंग वही करते हैं जिनका कान्फीडेंस लेवल कमजोर होता है या जो फर्जी कंपनियों को प्रमोट कर रहे होते हैं। 


ब्लॉगिंग


नियमित रूप से लिखने की आदत डालिए और उसे एमएलएम एकता  जैसी लोकप्रिय साइट पर पब्लिश कराकर उसकी लिंक अपनी फेसबुक पर शेयर कीजिए। इससे यह क्लीयर हो जाता है कि हम सिस्टमेटिक वर्किंग कर रहे हैं और हमारी टीम जो हमारी फेसबुक से जुड़ी होती है, हमेशा अपडेट होती रहती है। ब्लॉगिंग करने से कई ऐसे लोगों के बीच भी हमारा संदेश पहुंच जाता है जो हमारी टीम का हिस्सा नहीं होते, परंत भविष्य में हो सकते हैं। 

फेसबुक 

हमेशा ध्यान रखिए, फेक या फिमेल के नाम से बनाए जाने वाले फेसबुक अकाउंट में लोग तो बहुत तेजी से जुड़ जाते हैं परंतु ऐसे लोग किसी काम के नहीं होते। बस संख्या बढ़ाते हैं। दुनिया में ऐसे बहुत से मनचले हैं जो दिनभर सैक्स चेट के लिए लड़कियों को फाइंड करते रहते हैं। ऐसे लोग यदि आपकी फ्रेंडलिस्ट में हैं तो तय मानिए वो कचरे के अलावा कुछ भी नहीं है अत: जैसे किसी बड़ी टीम या कंपनी का फेसबुक अकाउंट होता है, अपना अकाउंट वैसे ही बनाइए। प्रोफाइल पिक्चर में अपना अच्छा सा फोटो डालिए जबकि उसके पीछे अपने किसी ताजा ईवेंट की फोटो डालिए जिसमें टीम भी दिखाई दे। 

इसके अलावा भी हैं कई टूल्स जो आपको एमएलएम में काफी सक्सेज दिला सकते हैं। उनकी चर्चा हम अगले दिनों में करेंगे। 

आपका दोस्त , दिनेश चोदरी 

बीटल लिवस्टॉक एंड फार्म गुडगाँव को सेबी का नोटिस !

गुडगाँव स्थित बीटल लिवस्टॉक एंड फार्म को सेबी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। 

इस कम्पनी ने अपने निवेशकों को बकरी पालने पर हर माह 2 फीसदी रिटर्न देने का वादा किया था।इस योजना को संदिग्ध मानते हुए बाजार नियामक सेबी ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जो कि डिलीवरी हुए बगैर वापस लोट आया।ऐसे उदहारण को  देखते हुए सरकार ने उन कंपनियों पर निगाह रखनी शुरू की है जो कम समय में ज्यादा आर्थिक लाभ देने या ग्राहक बनाने पर असंभव से हाई रिटर्न का वादा करती हैं ! 

ऐसी इन्वेस्टमेंट योजनाओं पर रोक लगाने के लिए केन्द्र सरकार ने एक प्रस्ताव भी तैयार किया है ! प्रस्ताव उन फर्जी योजनाओं पर लगाम कसने की कवायद है जो कि निगरानी के अभाव में देश में फल-फूल रही है। केन्द्र ने राज्य सरकार को इसकेलिए दिशा निर्देश जारी कर दिये है !

21 वी शताब्दी में अपना - अपना पहचान बनाना चाहते है

जनवरी 26 से होने जा रहा है धमाका 
क्या आप सभी 21 वी शताब्दी में अपना - अपना पहचान बनाना चाहते है? यदि हाँ तो अपनी पहचान बनाने के लिए हम नये अवसरो को तलासते करते रहते है, इसके लिए एक सरल साधन Multi Level Marketing (MLM) है, यह सिस्टम बहूत ही ज्यादा स्ट्रोंग है, पर, आज कल एक चाय की दुकान में भी अच्छी खासी निवेश होती है, इसमें भी सही योजना के साथ किया हुआ निवेश प्रोफिट देता है, पर, MLM व्यापार करने वालों कम्पनी की संख्या ज्यादा है और सुप्पोर्ट के नाम पर कुछ नहीं, केवल कम्पनी बना लेने से MLM व्यापार नहीं हो जाती है, यह व्यापार करने के लिए इण्डिया में कम से कम एक स्थान पर पूरी सुबिधा के साथ येशी ऑफिस होना चाहिए की एक - एक ऑफिस स्टाफ अपने - अपने कार्य में निपूर्ण हो, मार्केट में जाने से पहले लगभग हर समस्या का समाधान हो.
पर, अभी तक बहूत सारे कंपनिया गलत तरीके से कम्पनी खोल कर हमलोगों के सपना के साथ खिलवाड़ कर रही है, दोस्तों, हम सब को अपने सपना साकार करने के लिए एक अच्छे MLM कम्पनी के साथ जुड़कर अपना व्यापार को शुभारम्भ कर देना चाहिए, जिस कम्पनी और कम्पनी के लीडर में 11 P होना अति आवश्यक है. अपनी खुबसूरत सपना को पूरा कीजिये पर सही कम्पनी के साथ, इसी का फ़ायदा अनेको MLM कंपनी उठा रहा है. अभी तक यही बोला जाता है की जिस MLM कम्पनी में 3 P ठीक है तो उस कम्पनी के साथ जुड़कर काम करना चाहिए.
1. P = Products
2. P = Profile
3. P = Plan
पर हमारे हिसाब से 11 P होना चाहिए.........
1. P = Products
2. P = Profile
3. P = Plan
4. P = Pramoter
5. P = Prospecting Clint
6. P = Power of Dream
7. P = Power of Future
8. P = Power of System
9. P = Power of Thinking
10. P = Power of Growth
11. P = Power of Duplication
सही में आने वाले समय में MLM से बढ़िया और कोई सिस्टम नहीं हो सकता है. जिस तरह से कम्पनी एक सिस्टम के द्वारा हमलोगों को जोड़ती है, यही सिस्टम प्रत्येक MLM लीडर को भी बनाना होगा. तभी आसानी से सफलता प्राप्त हो सकता है.
इसी सिस्टम में ग्राहक को ग्राहक जिसमे बहूत ही कम निवेश यानी नाम मात्र केवल कंपनी वस्तू खरीद कर ही स्वतंत्र व्यापार साथी ( Independent Business Associate - IBA ) बनके अपना स्वयं का व्यापार कर सकते है. बनाती है. इसका मतलब यह है की हमें कम पूजी में अधिकतम फ़ायदा कैसे अधिकतम लोगो को.
इसका एक ही रास्ता है की सपना स्ट्रोंग होना चाहिए, पूरा ट्रेनिंग लेकर पूरी योजना के साथ अपना स्ट्रोंग सपना को पूरा करने के लिए MLM व्यापार का शुभारम्भ कर देना चाहिए

www.jancare.in

NEW YEAR DHAMAKA LOGIN 26 JAN
CONTACT US
JAN CARE

Helpline : 9268015866 -8285113499
Jan Care Marketing Pvt. Ltd.
www.jancare.in

वक़्त सोचने का नहीं - कुछ करने का है


अगर mmm है आज की लोगोकी पसंद तो mmm से भी  बेहतर  प्लान बाइनरी के साथ 

आज सभ्को पता है की mmm में लोग कितना बढ़िया सक्सेस ले रहे है - क्युकी जहा कंपनी कुछ नहीं - तो  हमें आपना पैसा दुसरे को दान देना है और फिर मदत में दुबारा लेना है !
और जब कोई कंपनी आ जाती है तो सवाल उठते है  नियत और भाग जानेका  - आभी यहाँ ऐसा कोई ना दर है ना कोई किसी प्रकार की boundation  - 

तो क्यों ना वही प्लान  करे जो आज का ट्रेंड भी  है !

अगर ट्रेंड की बात करे तो अभी हर कोई जन्ता है की डोनेशन के उपर चलने वाले प्लान बहुत ज्यादा जोर पकड़ रहे है !

ऐसे में लन्दन से शुरू हुआ एक प्लान 'गिन्नी बॉक्स' जिसने मार्किट में धमाका मचा  देने की ठान सी ली है !

ये विश्व का पहले प्लान है जहा आपको एक दुसरे के मदत करते हुए डोनेशन देकर और लेकर पैसा बनाना है और साथ ही में आपको मिलेगा डायरेक्ट और बाइनरी की भी इनकम 

इस प्लान से जुड़ने के लिए आपको पहले इस लिंक पर जाना होगा 



लिंक पर जाते ही - आपना नाम , नंबर , इ-मेल भरे स्पोंसर , SPONCER I .D - 
974100 डाले , इसके तुरंत  बाद इसे लेफ्ट या राईट किसी भी लेग पर सेलेक्ट कर - save करे 

आपकी i .d  लग जाने पर BUY GINNY  के आप्शन में जाकर आपनी 
i .d को टॉप उप करे 500 से एक लाख रूपए तक की राशी दल सकते है !

पैसा आपको किसी कंपनी को नहीं देना है , आपके पास - डिटेल मेल और sms के जरिये आ जायेगा की आपको किस व्यक्ति को डोनेशन/दान देना है !

जल्द ही देरी  ना करते हुए ginnybox.com के sign-up option http://ginnybox.com/SignUp.aspx sponcer i.d -  974100

note please ;
a. एक नंबर और मेल एक बार ही use कर सकते है 
bbuy ginny करते ही आपका  interest rate/ दान मिलना शुरू हो जायेगा 

अधिक जानकारी के लिए मुझे संपर्क करे -  84216 40186

मॉरिनगो ऑर्गॅनिक्स एम एल एम की दुनिया मे इतिहास बनाने जा रहा हैं


मॉरिनगो ऑर्गॅनिक्स एम एल एम की दुनिया मे इतिहास बनानेजा रहा हैं आप इस सुनहरे मौके को अपना कर हुमारे साथ समिल होइए औरमॉरिनगो पूरे हिन्दुस्तान के हर शहर मे पहुच चुका हैं  
कंपनिके पास एक ऐसा प्रॉडक्ट हैं जो ३०० से ज़्यादा बीमारी मे काम करनेकीक्षमता हैंऔर बिज़नेस प्लान भी बहुत बढ़िया हैं एक बार कम करो और बार बार पैसे कमाओ


प्रिय दोस्तों

network marketing में जबरदस्त प्लान स्टार्ट हुवा है
moringo organocs inc कम्पनी USA (FLORIDA) की हैं
इसका प्रोडक्ट भी जबरजस्त है 300 से ज्यादा बिमारिओ में काम आनेवाला प्रोडक्ट हैं
जैसे इसकी एक कैप्सूल में
90+ nutrients19 एमिनो एसिड (प्रोटीन)
46+ antioxidant
10 एसेन्सिअल विटामिन
80+ ट्रेस मिनरल्स
36 एंटी इन्फ्लामेंत्रि
3 नेचरल सौर्च ऑफ़ फाइबर
+ ओमेगा 3,6 & 9

आज ही ज्वाइन कीजिये www.mymoringo.com/COOLPAISA
सिर्फ 3200 से सुरुआत हैं 

1-रिटेल प्रॉ
और बिज़नस प्लान भी बढ़िया हैं
जोइनिंग फिट
2-बल्क आर्डर बोनस 100%
3-डायरेक्ट इनकम 10% से 20%
4-बाइनरी 10% से 20%
5- सिंगल लेग इनकम (बाइनरी और रिपरसेस में)
6-टीम मेचिंग बोनस.,
7- अवोर्ड & रेवोर्ड,.

ज्वाइन होने के लिए  संपर्क करे - सूरज 
0809736281

mymoringo@gmail.com / Skype ID.: SURAJVALA

ट्रेडीसनल यानी पुरानी सिस्टम और नेटवर्क मार्केटिंग (MLM) बिज़नस में क्या अंतर है!

ट्रेडीसनल यानी पुरानी सिस्टम के अनुसार कोई भी वस्तु खरीदने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओं की आवश्यकता होती है! जिसके कारन कोई भी वस्तु महंगी हो जाती है, पर, हम सभी कष्टमर (कष्ट + मर = कष्टमर) कहलाते है! 

वास्तविक प्रचार - प्रसार कष्टमर यानी हमलोग करते है, इसका फ़ायदा हीरो - हिरोइन या क्रिकेट खिलाडी या अन्य विशेष व्यक्ति ले जाते है, केवल बोलने मात्र से कोरोड़ो का रोयल्टी ले जाते है! 

कंपनी या फैक्ट्री से प्रचार/प्रसार से मुख्य वितरक से वितरक से ट्रांसपोर्ट से विक्रेता से ग्राहक ((कष्ट + मर = कष्टमर) तक पहुंचता है!
नेटवर्क मार्केटिंग बिना किसी माध्यम एवंम बिचौलिया के आपको अपने टारगेट यानी लक्ष्य तक पहुँचाने में मदद करता है! हम सभी जाने अनजाने में एक ही नेटवर्क परिवार से जुड़े हुए है, सर्वप्रथम अपनी परिवार और पडोशी से अनेको रिश्तेदार और अनेको दोस्त, यह सब हम सब की सलाह से बहूत सरे प्रोडक्ट खरीदते है!


 पर, इस सलाह के बदले हमें (MLM) ने अपनी प्रचार/प्रसार के निर्धारित राशी में से एक हिस्सा प्राप्त होता है! इस बिज़नस का मुख्य सिधान्त है कि प्रोडक्ट को इस्तमाल करे तथा इसकी वास्तविक विशेषता को महशूस करे यदि प्रोडक्ट के अनुसार फ़ायदा महसूस होता है तो अपने अनुभव को जितना ज्यादा शेयर करेंगे उतना ही शेयर करने का वास्तविक रोयल्टी आय प्राप्त होगा! यदि फ़ायदा नहीं होता है तो हमारे भारत सरकार के नियमानुसार कंजूमर कोट है जिसमे कोई फ़ीस नहीं देना पड़ता है, उसमे अपनी शिकायत दर्ज करवाए, जिससे गलत काम करेने वालो को सजा मिले!

ट्रेडीसनल यानी पुरानी सिस्टम के किसी भी ब्रांडेड कंपनी के फ्रेंचाईजी लेने के लिए बहूत सारे नियम और शर्त को मानते हुए लाखो रूपया कि सिक्युरिटी के रूप में जमा करने के बाबजूद अलग से प्रोडक्ट खरीदना होता है! यही पर यह कहावत सही है : "नहीं 9 क्विंटल घी होगा नहीं राधा नाचेगी" जिसके पास पैसा होगा वही व्यापार कर सकता है, गरीब तो कर ही नहीं सकता है! 
यही सुबिधा (MLM) बिज़नस में केवल प्रोडक्ट्स खरीदने मात्र से ही मुफ्त में स्ट्रोंग सिस्टम के साथ अपने हिसाब से अपने सपना को पूरा करने के लिए व्यापार करने का मौका प्राप्त होता है! 


उदाहरन : एक नजर देखते है MLM बिज़नस में RS. 6,000 /- की प्रोडक्ट लेते है तो हमें क्या प्राप्त होता है: -


प्रोडक्ट  ........................................=......150/-

बाइनरी  .......................................=....4,000/-  (Rs. 1,000 X 4)*
डायरेक्ट .......................................=...... 500/-
ऑफिस खर्च  ................................=.......250/-
---------------------------------------------------------------------------------------
टोटल ...........................................= ...4,900/-
----------------------------------------------------------------------------------------
वैट (6000x12%) ........................=....... 720/-
जोनिंग राशी ................................= ....5,620/-
नेट जोनिंग राशी.......................... = .....6,000/-
---------------------------------------------------------------------------------------
नेट प्रॉफिट....................................=...... 380/-
----------------------------------------------------------------------------------------
हम लोग को प्रोडक्ट की खरीद किमत में मामूली सा अतिरिक्त किमत देने से लाखो कि बचत होता है और करोडो कि कमाने का मौका प्राप्त होता है, जबकि अभी तक हम सब को यह लगता है कि (MLM) बिज़नस या नेटवर्क बिज़नस हम सभी को बेवकूफ बनता है सस्ता प्रोडक्ट महंगा में बेचता है, इस तरह कि कंपनी हम सब को लूट तो नहीं रही है, पर और खर्चे को हम नहीं देखते है!

* पहली बाइनरी 2 : 1 या 1 : 2 इसके बाद 1 : 1 जोड़ी या पेयर बनने पर रूपया 1,000/- प्राप्त होती है इसमें अधिकतम रुपया 25,000/- प्रतिदिन आय प्राप्त कर सकते है, मासिक आय रूपया 7,50,000/- तक प्राप्त हो सकती है.
हम सब को जानकरी नहीं होने के कारन बहूत बड़ी अवसर से फ़ायदा उठाने के बजाये हम सब उसको कोसने लगते है! जब अक्ल आती है तो सब कुछ लूट जाती है, पाने के लिए कुछ बी नहीं होता है!
आपके सेवा में आपका दोस्त
जय शंकर मिश्रा (सदस्य, 'यूनिक विज़न एसोसिएट्स')
मोबाइल : 07503051122
ई - मेल : uniquevision07@gmail.com

Flipkart 2

FaceBook

.